सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया करने जा रहीं एक्टिंग डेब्यू, इस एक्टर संग पर्दे पर करेंगी रोमांस
यूलिया वंतूर कई म्यूजिक वीडियोज में अपने लटके-झटकों से फैंस को घायल कर चुकी हैं। वहीं, अब वो फिल्म में भी एक्टिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यूलिया की डेब्यू फिल्म का ऐलान हो गया है। यूलिया बॉलीवुड से फिल्म से नहीं, बल्कि इंग्लिश फिल्म के साथ डेब्यू करने जा रही हैं।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर यकीनन फैंस खुशी से झूम उठेंगे। रोमानिया मॉडल और सिंगर यलिया 44 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का जा रही हैं। ऐसे में अब हर किसी के मन में एक ही सवाल उठ रहा होगा कि वो सलमान के साथ फिल्म में काम करेंगी या नहीं। तो आइए जानते हैं फिल्म के बारे में...
ये है यूलिया की फिल्म का नाम
यूलिया वंतूर कई म्यूजिक वीडियोज में अपने लटके-झटकों से फैंस को घायल कर चुकी हैं। वहीं, अब वो फिल्म में भी एक्टिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यूलिया की डेब्यू फिल्म का ऐलान हो गया है। यूलिया बॉलीवुड से फिल्म से नहीं, बल्कि इंग्लिश फिल्म के साथ डेब्यू करने जा रही हैं। यूलिया ने 5 मई 2025 को फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श का एक पोस्ट रीशेयर किया है । इस पोस्ट में यूलिया के डेब्यू की खबर है। पोस्ट के लिखा गया है, "यूलिया वंतूर इंग्लिश फिल्म से एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं। डायरेक्टर जो राजन ने इकोज ऑफ अस की शूटिंग शुरू कर दी है।" इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
इस एक्टर संग करेंगी काम
यूलिया वंतूर की 'इकोज ऑफ अस' एक इंग्लिश शॉर्ट फिल्म है। अपनी इस डेब्यू मूवी में यूलिया लीड रोल में हैं। मूवी में उनके अपोजिट मुख्य भूमिका में दीपक तिजोरी हैं। फिल्म में यूलिया और दीपक के अलावा स्पैनिश एक्ट्रेस एलेसेंड्रा व्हेलन मेरेडिज की नजर आएंगी। इस मूवी का निर्माण अभिनेत्री पूजा बत्रा ने अलायंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से कर रही हैं। फिलहाल ये कंफर्म नहीं है कि पूजा इसे सिर्फ डायरेक्ट कर रही हैं या इसमें एक्टिंग भी करेंगी। शेयर की गई दो तस्वीरों में से पहली में यूलिया, दीपक के गले लगाते नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में वह बाकी टीम के साथ दिख रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।