riddhima kapoor started shooting with kapil sharma, shares pics from shooting set रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने कपिल शर्मा के साथ शुरू की कॉमेडी फिल्म की शूटिंग, सेट से आई तस्वीरें, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडriddhima kapoor started shooting with kapil sharma, shares pics from shooting set

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने कपिल शर्मा के साथ शुरू की कॉमेडी फिल्म की शूटिंग, सेट से आई तस्वीरें

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने अपने फिल्मी डेब्यू की खबर को कन्फर्म कर दिया है। उन्होंने कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की है जो फिल्म के शूटिंग सेट से है। इस नई जोड़ी को स्क्रीन पर देखने का इंतजार हो रहा है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने कपिल शर्मा के साथ शुरू की कॉमेडी फिल्म की शूटिंग, सेट से आई तस्वीरें

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर के डेब्यू को लेकर लंबे समय से खबरें थीं, लेकिन अब उन्होंने एक तस्वीर के साथ फिल्म में काम करने की पुष्टि कर दी है। फैशन वर्ल्ड में पहचान बनाने के बाद अब ऋद्धिमा ने बड़े पर्दे पर कदम रखा है। रिद्धिमा इन दिनों हिमाचल प्रदेश की ठंडी वादियों में अपनी ड्रामा कॉमेडी की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म में उनके हीरो कपिल शर्मा होंगे।

कपिल शर्मा के साथ रिद्धिमा कपूर की फिल्म

रिद्धिमा कपूर ने फिल्म के सेट से तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्हें अपनी मां नीतू कपूर के साथ ब्लू ओवर्साइज़्ड डेनिम जैकेट और कैप में देखा जा सकता है। वहीं नीतू कपूर ने ब्लैक ब्लेज़र के ऊपर व्हाइट शर्ट पहनकर अपना क्लासिक स्टाइल दिखाया है। इस तस्वीर में उनके साथ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, उनकी पत्नी गिन्नी चतुरथ, सादिया खातिब और डायरेक्टर आशिष आर मोहन भी शामिल हैं।

शुरू हुई शूटिंग

रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से चंडीगढ़ में शुरू हुई थी। फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ के डायरेक्टर आशिष आर मोहन इस सिचुएशनल कॉमेडी में ऋद्धिमा को डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस नीतू कपूर भी अहम किरदार निभा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ऋद्धिमा इस कॉमिक स्पेस वाली फिल्म के साथ बड़ी स्क्रीन पर दमदार शुरुआत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

रिलीज डेट का इंतजार

ऋद्धिमा ने 2024 में फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स के जरिए एंटरटेनमेंट जगत में अपना कदम रखा था, लेकिन उन्हें ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिला। लेकिन कपिल शर्मा के साथ इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस देखने का इंतजार हो रहा है। उम्मीद है एक्टिंग के मामले में रिद्धिमा में कपूर परिवार और अपनी चचेरी बहनें करिश्मा-करीना जैसा टैलेंट होगा। फिल्म के रिलीज डेट का इंतजार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।