यह कोई निजी मामला नहीं है...रबाडा के डोप टेस्ट में फेल होने पर ‘पर्देदारी’ को लेकर भड़के टिम पेन
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज कैगिसो रबाडा गुजरात टाइटंस के लिए शुरुआत में 2 मैच खेलने के बाद इस IPL में नहीं दिख रहे हैं। इसकी वजह ये है कि वह डोप टेस्ट में फेल हुए हैं। इसका खुलासा खुद उन्होंने किया। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने डोप टेस्ट की बात को एक महीने तक छिपाए रखने की आलोचना की है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने कैगिसो रबाडा के डोप टेस्ट में नाकाम रहने के मामले में पारदर्शिता की कमी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े अधिकारियों को पूरा खुलासा करना चाहिए।
रबाडा ने एक सनसनीखेज खुलासे में बताया कि मनोरंजन के लिये इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल के कारण वह अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने गुजरात टाइटंस के लिए 2 मैच खेलने के बाद ही निजी कारणों से आईपीएल छोड़ दिया था।
पेन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा , ‘यह अजीब है। मुझे यह पसंद नहीं है। इस तरह से बात छिपाने की क्या जरूरत है क्योंकि यह निजी मामला नहीं है।’
उन्होंने कहा , ‘अगर किसी पेशेवर खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के दौरान इस तरह के पदार्थ का सेवन किया है तो यह निजी मसला नहीं है। इसका मतलब है कि आपने अनुबंध तोड़ा है। यह निजी मसला नहीं है।’
रबाडा का डोप टेस्ट एसए 20 के दौरान जनवरी में हुआ था।
पेन ने कहा , ‘चाहे मनोरंजन के लिए या प्रदर्शन में सुधार के लिए प्रतिबंधित पदार्थ लिया गया हो, यह निजी मसला नहीं है जिसे एक महीने तक छिपाया गया। उसे आईपीएल से बाहर करके दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया और सब पर पर्दा डाल दिया। इसके बाद प्रतिबंध पूरा होते ही उसे वापिस ले लिया जाएगा।’
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए रबाडा की वापसी होगी या नहीं। गुजरात टाइटंस ने पिछले साल जेद्दा में हुई आईपीएल की महानीलामी में रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 में सिर्फ 2 मैच ही खेला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।