pacer Kagiso Rabada set to return soon confirms Gujarat Titans captain Shubman Gill बीच सीजन में गुजरात का साथ छोड़ने वाले रबाडा की कब होगी वापसी, शुभमन गिल ने दिया अपडेट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pacer Kagiso Rabada set to return soon confirms Gujarat Titans captain Shubman Gill

बीच सीजन में गुजरात का साथ छोड़ने वाले रबाडा की कब होगी वापसी, शुभमन गिल ने दिया अपडेट

  • दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए थे। शनिवार को शुभमन गिल ने उनकी वापसी को लेकर अपडेट दिया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
बीच सीजन में गुजरात का साथ छोड़ने वाले रबाडा की कब होगी वापसी, शुभमन गिल ने दिया अपडेट

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस के दौरान कागिसो रबाडा की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। शुभमन गिल ने कहा है कि तेज गेंदबाज के अप्रैल के आखिर तक टीम से जुड़ने की उम्मीद है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा निजी कारणों से टीम छोड़कर स्वदेश लौट गए थे। गिल को उम्मीद है कि कागिस रबाडा 10 दिन के अंदर वापसी कर सकते हैं।

कागिसो रबाडा अप्रैल के शुरुआत में गुजरात टाइटंस के स्क्वॉड से बाहर हो गए थे। उन्होंने कई मैच मिस भी किए थे और सिर्फ दो मैच खेलकर निजी कारणों की वजह से घर लौट गए थे। रबाडा ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक एक विकेट लिया था। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए मैच में टीम में जगह नहीं दी गई। रबाडा की जगह अरशद खान को उतारा गया जिन्होंने विराट कोहली का कीमती विकेट लिया।

ये भी पढ़ें:9 करोड़ के इस प्लेयर को दिल्ली ने किया बाहर, 6 मैच में बनाए थे सिर्फ इतने रन

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के दौरान कहा, ''उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है, कागिसो रबाडा को अभी वापस आने में 10 और दिन लग जाएंगे।'' कागिसो रबाडा की गैरमौजूदगी में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी आक्रमण ने शानदार प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर जैसे गेंदबाज बढ़िया फॉर्म में हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए हैं। दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट लिए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |