GT vs DC Delhi Capitals drop opener Jake Fraser McGurk after poor performance in ipl 2025 9 करोड़ के जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने दिखाया बाहर का रास्ता, IPL 2025 में रहे थे सुपर फ्लॉप, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़GT vs DC Delhi Capitals drop opener Jake Fraser McGurk after poor performance in ipl 2025

9 करोड़ के जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने दिखाया बाहर का रास्ता, IPL 2025 में रहे थे सुपर फ्लॉप

  • दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में सलामी बल्लेबाज फ्रेजर-मैक्गर्क को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। फ्रेजर ने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
9 करोड़ के जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने दिखाया बाहर का रास्ता, IPL 2025 में रहे थे सुपर फ्लॉप

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को लगातार खराब प्रदर्शन के कारण टीम ने बाहर का रास्ता दिखाया है। शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान अक्षर पटेल के नेतृत्त वाली टीम ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज को शामिल नहीं किया। हालांकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में वह इम्पैक्ट प्लेयर की सूची में मौजूद हैं। मैच की पूर्व संध्या पर मुख्य कोच हेमंग बदानी ने फ्रेजर का सपोर्ट करते हुए कहा था कि आगामी आईपीएल मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में केवल दो विदेशी खिलाड़ियों ट्रिस्टन स्टब्स और मिशेल स्टार्क को अंतिम-11 में जगह दी है। जेक फ्रेजर-मैक्गर्क की जगह टीम ने मुकेश कुमार को मौका दिया है। फ्रेजर-मैकगर्क इस साल फॉर्म में नहीं हैं, उन्होंने छह मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 2024 आईपीएल सत्र नौ मैचों में चार अर्धशतक के साथ 330 रन बनाए थे। इस युवा सलामी बल्लेबाज के खराब लय के बावजूद दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम छह मैचों में से पांच जीत के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर है।

ये भी पढ़ें:पता नहीं कहां से…सैमसन से अनबन की खबरों को लेकर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी

आईपीएल से पहले फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके थे। इससे पहले बिग बैश लीग 2024-25 में भी वह 10 मैचों में सिर्फ 188 रन ही बना सके थे। दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज फ्रेजर मैकगर्क पर काफी भरोसा जताया था, क्योंकि आईपीएल 2024 में जेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ मैचों में 330 रन बनाए थे। दिल्ली ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में फ्रेजर को आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए नौ करोड़ में टीम में शामिल किया था।

फ्रेजर को जारी सीजन में लगातार मौके इस वजह से भी मिले क्योंकि अनुभवी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी चोटिल हैं। दिल्ली के उपकप्तान डुप्लेसी ने 10 अप्रैल से कोई मैच नहीं खेला है। उन्हें आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |