Rahul Dravid broke his silence on the news of rift with Sanju Samson said I do not know where it came from संजू सैमसन से अनबन की खबरों को लेकर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पता नहीं कहां से…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rahul Dravid broke his silence on the news of rift with Sanju Samson said I do not know where it came from

संजू सैमसन से अनबन की खबरों को लेकर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पता नहीं कहां से…

  • लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे नहीं पता कि ये रिपोर्ट कहां से आ रही हैं। संजू और मैं एक ही राय रखते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
संजू सैमसन से अनबन की खबरों को लेकर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पता नहीं कहां से…

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कोच राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन के साथ अनबन पर चुप्पी तोड़ी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर से पहले जब राहुल द्रविड़ टीम के खिलाड़ियों को कुछ समझा रहे थे, तब सैमसन टीम सर्कल से बाहर दिखाई दे रहे थे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि द्रविड़ और सैमसन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले द्रविड़ ने इन सभी रिपोर्ट्स को खारिज किया है।

ये भी पढ़ें:मैंने पर्सनली उनसे…युजवेंद्र चहल को लेकर श्रेयस अय्यर कह गए बड़ी बात
ये भी पढ़ें:डेविड इकलौते नहीं...IPL में हार के बावजूद ‘मैन ऑफ द मैच’ बन चुके हैं ये खिलाड़ी

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने कहा, "मुझे नहीं पता कि ये रिपोर्ट कहां से आ रही हैं। संजू और मैं एक ही राय रखते हैं।"

उन्होंने कहा, "वह हमारी टीम का एक बहुत ही अभिन्न अंग है। वह हर निर्णय और चर्चा में शामिल होता है। कभी-कभी, जब आप खेल हार जाते हैं और चीजें सही नहीं होती हैं, तो आपको आलोचना का सामना करना पड़ता है और हम इसे अपने प्रदर्शन के आधार पर ले सकते हैं, लेकिन हम इस आधारहीन बात के बारे में कुछ नहीं कर सकते। टीम की भावना वास्तव में अच्छी है, मैं इन लोगों की मेहनत से प्रभावित हूं। एक बात जो लोग नहीं समझते हैं, वह यह है कि जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें कितना दुख होता है।"

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में संजू सैमसन पसलियों में चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए और उनका आज लखनऊ के खिलाफ खेलना भी संदिग्ध है। द्रविड़ ने पुष्टि की कि सैमसन का स्कैन किया गया है, उन्होंने कहा कि चोट के बारे में अधिक स्पष्टता मिलने के बाद ही वे उन्हें खेलने के बारे में फैसला करेंगे।

अगर आज सैमसन चोट के चलते बाहर होते हैं तो रियान पराग एक बार फिर टीम को लीड करते हुए नजर आ सकते हैं।