हिमाचल में अब PWD रेस्ट हाउसों की ऑनलाइन करा सकेंगे बुकिंग, पहले इतना पेमेंट
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अंतर्गत आने वाले सभी विश्राम गृहों को आम जनता के लिए ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अंतर्गत आने वाले सभी विश्राम गृहों को आम जनता के लिए ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। शासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के सभी विश्राम गृहों में एक-एक वीआईपी रूम को छोड़कर बाकी के कमरे अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आम लोगों के लिए बुक किए जा सकेंगे।
50 फीसदी रकम पहले चुकानी होगी
यह फैसला जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित हो सके। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी इस आदेश के अनुसार, बुकिंग के समय कुल भुगतान राशि का 50 फीसदी अग्रिम रूप से ऑनलाइन जमा कराना होगा।
'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर बुकिंग
बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी और भुगतान के तुरंत बाद आरक्षण की पुष्टि हो जाएगी।
तुरंत प्रभाव से लागू होगी व्यवस्था
लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. अभिषेक जैन द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था तुरंत प्रभाव से लागू मानी जाएगी। इसका उद्देश्य सरकारी सुविधाओं को आम लोगों की पहुंच में लाना और बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करना है।
आम लोगों को मिलेगा मौका
दरअसल, अब तक विश्राम गृहों में बुकिंग की प्रक्रिया काफी हद तक ऑफलाइन और विभागीय अनुशंसा पर निर्भर हुआ करती थी। इससे आम जनता को कम ही अवसर मिलते थे। ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू होने से किसी भी नागरिक को पारदर्शी तरीके से आरक्षण पाने का अवसर मिलेगा। राज्य सरकार ने संबंधित सभी वरिष्ठ अधिकारियों, जिला उपायुक्तों और अभियंताओं को इस आदेश की प्रति भेजकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।
रिपोर्ट- यूके शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।