हरबर्टपुर से जयकारों के साथ तीर्थयात्री रवाना
विकासनगर, संवाददाता।चार धाम यात्रा संचालन केंद्र हरबर्टपुर और कटापत्थर से सोमवा को छोटे-बड़े 125 वाहनों में 17 सौ यात्री चार धाम के लिए रवाना

चारधाम यात्रा संचालन केंद्र हरबर्टपुर और कटापत्थर से सोमवार को छोटे-बड़े 125 वाहनों में 17 सौ यात्री चारधाम के लिए रवाना हुए। यातायात नियमों के उल्लंघन पर आठ यात्रा वाहनों के चालान किए गए। जबकि दो वाहनों में सवार यात्रियों के ट्रिप कार्ड में खामियां पाए जाने पर हरबर्टपुर और कटापत्थर में ऑनलाइन से उनकी खामियों को दूर कर यात्रा पर रवाना किया गया। अभी तक कुल 8232 यात्री हरबर्टपुर और कटापत्थर से रवाना हो चुके हैं। हरबर्टपुर से चारधाम यात्रा संचालन होने के कारण इन दिनों पछुवादून में भी मां गंगा, यमुना और बाबा केदार, भगवान बद्री विशाल के जयकारे गूंज रहे हैं।
सोमवार से बाबा केदार और भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए भी हरबर्टपुर से यात्रियों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। केदारनाथ और बद्री विशाल के कपाट खुलने के बाद अब यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होने की संभावना है। अभी तक हर रोज 15 सौ से ढाई हजार के बीच यात्री यहां से यमुनोत्री के लिए रवाना हो रहे हैं। कटापत्थर चैक पोस्ट पर तैनात परिवहन कर अधिकारी महावीर सिंह नेगी ने बताया कि हरबर्टपुर और कटापत्थर में प्रत्येक यात्रा वाहन के दस्तावेज, ग्रीन कार्ड जांचने के साथ ही प्रत्येक यात्री का ट्रिप कार्ड जांचा जा रहा है। कुछ खामियां पाए जाने पर कुछ देर के लिए रोक दिया गया। खामियों को दूर कर उन्हें यात्रा के लिए रवाना किया किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।