14 Schools Closed in Bulandshahr for Failing to Update Data on U-DICE Portal यू-डायस पर डाटा न भरने पर 14 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता समाप्त, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar News14 Schools Closed in Bulandshahr for Failing to Update Data on U-DICE Portal

यू-डायस पर डाटा न भरने पर 14 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता समाप्त

Bulandsehar News - -16 ब्लॉक में हैं यह स्कूल, बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी नहीं भरे रहे थे स्कूल डाटा-16 ब्लॉक में हैं यह स्कूल, बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 6 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
यू-डायस पर डाटा न भरने पर 14 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता समाप्त

बुलंदशहर। भारत सरकार के यू-डायस पोर्टल पर बच्चों व शिक्षकों का डाटा फीड न करने पर शासन ने जिले के 14 स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर दी है। उक्त स्कूलों को भारत सरकार ने पोर्टल से बंद करते हुए इनकी मान्यता को निरस्त दिया है। इन स्कूलों में ना बच्चे हैं और ना शिक्षक हैं। केवल यू-डायस कोड व इमारत पर यह स्कूल कागजों में चल रहे थे। जब यू-डायस शुरू हुआ था तो तभी से इन स्कूलों को बार-बार नोटिस दिए जा रहे थे मगर इन स्कूलों द्वारा कोई डाटा भारत सरकार के पोर्टल पर नहीं भरा था, जिस पर अब इन स्कूलों को पूर्ण रूप से जिले में बंद कर दिया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा यू-डायस पोर्टल पर जिले के कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों का डाटा ऑनलाइन फीड कराया जा रहा है। इसमें स्कूल का नाम, यू-डायस कोड, छात्र व उनकी कक्षा की संख्या, शिक्षक संख्या, स्कूलों में कक्षों की संख्या और उनमें लगे फर्नीचर से लेकर तमाम 50 से बिंदुओं पर जानकारियां शामिल हैं। बच्चों के ब्लड ग्रुप तक का डाटा भी भराया गया है। जिससे स्कूलों में होने डुप्लीकेट फर्जीवाड़े को पकड़ा जा सके। बीएसए ने बताया कि जिले में 14 स्कूल ऐसे थे जिन्हें बार-बार नोटिस देकर अवगत कराया जा रहा था वह सभी जानकारियां पोर्टल पर भर दें कई बार उन्हें मौका भी दिया गया मगर स्कूलों से कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने बताया कि शासन ने स्कूलों को 30 अप्रैल तक अंतिम मौका दिया था मगर इसके बाद भी स्कूलों ने कोई जानकारी नहीं दी जिस पर अब स्कूलों की मान्यता को समाप्त करते हुए उन्हें बंद करा दिया है। जिले में अब यह स्कूल संचालित नहीं होंगे। ---- वित्तीय वर्ष 2024-25 का नहीं दिया डाटा बीएसए ने बताया कि यू-डायस वर्ष 2024-25 के लिए इन स्कूलों का डाटा भरा जा रहा था, और अब नया सत्र 2025-26 चल रहा है तो ऐसे में इन स्कूलों ने पूरा एक सत्र निकाल दिया है। शासन ने सात स्कूल जो बंद किए हैं उनका नाम अभी विभाग के पोर्टल पर नहीं आ रहा है। इनकी सूची विभाग को पोर्टल से ही कुछ समय बाद मिलेगी। छह स्कूल जो बंद किए हैं इनमें तीन खुर्जा नगर, एक ऊंचागांव, एक डिबाई, एक बुलंदशहर नगर क्षेत्र का है। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों का यू-डायस पोर्टल पर डाटा होगा केवल वह संचालित नहीं होंगे जो स्कूल डाटा नहीं भर रहे हैं सरकार उन्हें स्वत: ही बंद कर रही है। ----- जिले में 4020 स्कूल यू-डायस पोर्टल पर कक्षा एक से लेकर 12 वं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों का डाटा अपलोड हो रहा है। विभाग की मानें तो जिले में सीबीएसई, यूपी बोर्ड, सीआईसीएसई, मदरसा बोर्ड व संस्कृत बोर्ड सहित प्राइवेट स्कूलों की संख्या 4,020 है। स्कूलों में 7,49,317 छात्र-छात्राएं हैं और इनकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड हो रही है। स्कूलों में शिक्षकों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। बीएसए ने बताया कि यू-डायस कोड से ही अब स्कूल संचालित हो रहे हैं। पूर्व में जिन स्कूलों ने डाटा नहीं भरा था तो उनका पूरा कार्य हो चुका है। ---- कोट--- यू-डायस पोर्टल पर डाटा न भरने पर जिले के 14 स्कूलों केा बंद किया गया है। इन स्कूलों में बच्चे व शिक्षक नहीं हैं। स्कूलों की मान्यता निरस्त हो चुकी है। भारत सरकार ने अपने पोर्टल से इन्हें हटा दिया है। स्कूल अपना डाटा भर दें अन्यथा सरकार पोर्टल से उन्हें भी बंद कर देगी। -डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य, बीएसए ----- सिराज सैफी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।