विदेश ::: बलूचिस्तान में फिर जबरन गायब किए गए चार लोग
शब्द : 237 ------------- क्वेटा (बलूचिस्तान), एजेंसी बलूचिस्तान में लोगों के जबरन गायब होने

शब्द : 237 ------------- क्वेटा (बलूचिस्तान), एजेंसी बलूचिस्तान में लोगों के जबरन गायब होने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर चार लोगों को जबरन गायब करने के मामले सामने आए हैं। बलोचिस्तानी मीडिया के अनुसार स्थानीय सूत्रों ने दावा किया है कि केच जिले के तुरबत शहर में बलोच अस्पताल के पास कथित रूप से खुदा बख्श व उसी दिन हकीम बलोच को पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया और गायब कर दिया। गायब दोनों युवकों के परिवार का दावा है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं थे और अपने दैनिक दिनचर्या पर जा रहे थे।
मानवाधिकार संस्था पांक (पीएएएनके) ने इस तरह के मामलों की निंदा करते हुए इसे मानवाधिकार का गंभीर उल्लंघन बताया है। साथ ही दोनों गायब लोगों की जल्द बरामदगी की मांग की है। एक अन्य मामले में शाह नवाज को भी कराची की नेवल कॉलोनी से कथित रूप से अगवा कर लिया गया जो वहां इलाज कराने गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नवाज को वर्दीधारी लोगों ने उसके परिवार के सामने हिरासत में लिया और उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं है। वहीं शेह मुरीद को भी बाग बाजार से हथियारबंद लोगों द्वारा ले जाए जाने की बात सामने आई है। इस तरह के जबरन गायब करने के अब तक 19 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पांक व अन्य संस्थाओं ने इन मामलों को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गंभीरता से लेने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।