अपडेट ::: विदेश संक्षिप्त
(अपडेट :: अमेरिका के रेस्टोरेंट में मौत का आंकड़ा जोड़ते हुए) ----------------------------------- तूफान में

(अपडेट :: अमेरिका के रेस्टोरेंट में मौत का आंकड़ा जोड़ते हुए) ----------------------------------- तूफान में नौका पलटने से 9 की मौत बीजिंग, एजेंसी। दक्षिण-पश्चिम चीन में अचानक आए तूफान में 4 पर्यटक नौका पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता है। जानकारी के अनुसार गुईझोऊ के दर्शनीय स्थल पर वू नदी में चार नौकाओं पर 80 से ज्यादा लोग सवार थे। तभी अचानक आए तूफान के कारण तेज हवाओं से नौकाएं पलट गई जिससे लोग नदी में गिर गए। उनमें से 9 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता है। इन दिनों चीन में लोग पांच दिवसीय राष्ट्रीय अवकाश पर हैं और विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भ्रमण कर रहे हैं।
आईएनएस शारदा मालदीव पहुंचा माले (मालदीव), एजेंसी। भारत के क्षेत्रीय सहयोग के संकल्प के तहत भारतीय पोत आईएनएस शारदा मानवीय सहयोग व आपदा राहत अभ्यास के लिए मालदीव के माफीलाफुशी अटॉल पहुंचा। भारतीय नौसेना ने यह जानकारी दी। नौसेना द्वारा जारी बयान के अनुसार भारत व मालदीव के बीच मजबूत रक्षा व सामुद्रिक सहयोग के उद्देश्य से यह तैनाती की गई है। दोनों देशों के बीच यह अभ्यास 10 मई तक जारी रहेगा। अमेरिका के रेस्टोरेंट में गोलीबारी ग्लैनडेल (यूएस), एजेंसी। अमेरिका के फीनिक्स उपनगर में एक रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हैं। पुलिस अधिकारी मोरोनी मेंडेज ने बताया कि रेस्टोरेंट में उस समय कई लोग मौजूद थे जब यह घटना हुई। पुलिस का मानना है कि घटना में एक से ज्यादा लोग शामिल थे। अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और पूछताछ जारी है। सिंगापुर की नई संसद में नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे सिंह सिंगापुर, एजेंसी। सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉंग ने डब्ल्यू.पी. पार्टी (वर्कर्स पार्टी) के महासचिव प्रीतम सिंह के नेता प्रतिपक्ष बने रहने की पुष्टि की है। वॉंग ने फेसबुक पोस्ट में यह जानकारी दी। प्रीतम सिंह को 2020 के चुनाव के बाद नेता प्रतिपक्ष चुना गया था। अब एक बार फिर सिंगापुर की संसद में वह इसी पद पर बने रहेंगे। तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।