भामाशाह अद्वितीय दानवीर और त्यागी महापुरुष : उप मुख्यमंत्री
- भामाशाह जयंती पखवाड़े में हुए शामिल - बैरिया स्थित सरस्वती नगर में हुआ

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। भामाशाह अद्वितीय दानवीर और त्यागी महापुरुष थे। आज भी उनका व्यक्तित्व और कृतित्व प्रसांगिक है। ये बातें ने सोमवार को बैरिया स्थित सरस्वती नगर में भामाशाह जयंती पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहीं। वे निजी दौरे पर शहर आए हुए थे। डिप्टी सीएम ने भाजपा नेता धर्मेन्द्र साहू की सराहना करते हुए कहा कि समाज की चेतना जगाने में ऐसे आयोजनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष रंजन कुमार, भाजपा नेता सचिन कुमार, सत्यप्रकाश भारद्वाज, भाजपा नेता अबोध साह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भारतरत्न यादव, आशीष अग्रवाल, नचिकेता पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।