Tribute to Dr Kapildeo Narayan Singh on 4th Death Anniversary at Rameshwar College पूर्व प्राचार्य की मनाई पुण्यतिथि, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTribute to Dr Kapildeo Narayan Singh on 4th Death Anniversary at Rameshwar College

पूर्व प्राचार्य की मनाई पुण्यतिथि

मुजफ्फरपुर के रामेश्वर महाविद्यालय में पूर्व प्राचार्य डॉ. कपिलदेव नारायण सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया। प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व प्राचार्य की मनाई पुण्यतिथि

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामेश्वर महाविद्यालय में सोमवार को पूर्व प्राचार्य डॉ. कपिलदेव नारायण सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों व छात्र-छात्राओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नन्दन शास्त्री की अध्यक्षता में एक सभा हुई, जिसमें प्राचार्य ने उनके गौरवपूर्ण व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की। उन्होंने कहा कि डॉ. कपिलदेव बाबू इस महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के विद्वान शिक्षक और विवि सेवा आयोग द्वारा नियमित प्राचार्य थे। मैंने इन्हीं के कार्यकाल में नवंबर 1996 में व्याख्याता के रूप में योगदान किया था। कार्यक्रम में डॉ. शारदा नन्द सहनी, डॉ. उमेश कुमार शुक्ला, डॉ. वसीम रेजा, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. मीरा कुमारी, डॉ. महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. सुनील कुमार पंडित, डॉ. स्मृति चौधरी, डॉ. पी.एन. शर्मा, डॉ. चिन्मय प्रकाश, अविनाश कुमार, डॉ. अविनाश कुमार झा, उमेश कुमार, रितेश रंजन, सितेश कुमार, रवि शंकर कुमार, प्रशांत प्रवीण, अभिषेक कुमार, किशन कुमार, राम चरण सहनी, शिव शंकर सहनी, जय शंकर सहनी, रजनीश कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।