Ranchi Police Uncover Snake Scam Thugs Arrested for Fraud Using Black Magic दिल्ली के शातिर ठग तंत्र-मंत्र और सांप दिखा कर रहे थे ठगी, तीन गिरफ्तार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Police Uncover Snake Scam Thugs Arrested for Fraud Using Black Magic

दिल्ली के शातिर ठग तंत्र-मंत्र और सांप दिखा कर रहे थे ठगी, तीन गिरफ्तार

रांची पुलिस ने तंत्र-मंत्र और सांप दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। तीन ठगों ने एक सिपाही से 3500 रुपए ठगे। ये लोग साधू का वेष धारण कर लोगों को सांप दिखाकर पैसे लूटते थे। गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के शातिर ठग तंत्र-मंत्र और सांप दिखा कर रहे थे ठगी, तीन गिरफ्तार

रांची, वरीय संवाददाता। रांची पुलिस ने तंत्र-मंत्र और सांप दिखाकर ठगी करने वालों का खुलासा किया है। ठगों ने तीन मई को लालपुर थाना में पदस्थापित एक सिपाही से ठगी की, जिसके बाद पुलिस ठगों की तलाश में जुट गई। इसके बाद गिरोह का खुलासा किया। गिरोह के तीन लोगों को वर्दवान कंपाउंड से रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, ये लोग दिल्ली से रांची आकर लोगों से ठगी करते थे और फरार हो जाते थे। गिरफ्तार लोग साधू का वेष धारण कर पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोगों को सांप का भय दिखाकर ठगी कर चुके हैं।

पकड़े गए आरोपियों में हरियाणा के पानीपत निवासी पवन कुमार, वेस्ट दिल्ली के अरुण उर्फ अरुण नाथ और पश्चिमी दिल्ली के संदीप उर्फ संदीप नाग शामिल हैं। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन सांप जब्त किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है। लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जब्त सांप को वन विभाग को सौंप दिया गया है। चेहरे के सामने सांप रख पुलिसकर्मी से 3500 ठगा लालपुर थाना में पदस्थापित सिपाही पिंटू कुमार सिंह से गिरफ्तार तीनों ठगों ने उनके चेहरे के सामने तीन तरफ से सांप रखकर पॉकेट से 3500 रुपए निकालकर फरार हो गए। इस संबंध में पिंटू सिंह ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। सिपाही ने बताया कि वह तीन मई को थड़पखना मस्जिद के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान साधू के वेष में तीन लोग आए। तंत्र-मंत्र कर पैसे की मांग की। वह पर्स निकालकर 20 रुपए दिए। अचानक आरोपियों ने अपने-अपने थैले से सांप निकाला और उनके चेहरे के सामने रख दिया, जिसे देखकर वह भयभीत हो गए। इसका फायदा उठाकर आरोपियों ने सिपाही के पॉकेट से पैसे निकालकर भाग निकले। अनहोनी बताकर करते हैं ठगी लालपुर थानेदार ने बताया कि तीनों आरोपी कई लोगों से सांप का भय दिखाकर पैसे छीनकर फरार हो चुके हैं। पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी लोगों को उनके परिवार को अनहोनी होने का झांसा देते हैं। विश्वास दिलाने के बाद दान करने की बात कहकर उनसे जेवर व पैसे लेते हैं। इसके बाद फरार हो जाते हैं। लालपुर समेत कई इलाकों में आरोपियों ने ठगी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।