Ajay Rai Criticizes Government Over Rafale and Demands Action Against Pakistan देश को सच्चाई दिखाई, सरकार कार्रवाई करे - अजय राय, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAjay Rai Criticizes Government Over Rafale and Demands Action Against Pakistan

देश को सच्चाई दिखाई, सरकार कार्रवाई करे - अजय राय

Lucknow News - - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोले, जब भारत में पाकिस्तानी चैनल प्रतिबंधित तो भाजपा को कैसे

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 5 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
देश को सच्चाई दिखाई, सरकार कार्रवाई करे - अजय राय

राफेल के बहाने सरकार पर तंज के बाद उठे सियासी तूफान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि हमने जनता को सच्चाई दिखाई है और सरकार से मांग की है कि वह पाकिस्तान पर कार्रवाई करे। अजय राय ने साथ ही सवाल उठाया कि जब पाकिस्तानी चैनल भारत में प्रतिबंधित हैं तो भाजपा को कैसे पता चला कि पाकिस्तान में क्या खबर प्रसारित की गई? अजय राय ने कहा कि मैंने तो यही कहा था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो राफेल पर नींबू-मिर्च लटकाई थी, उसके उतरने का देश इंतजार कर रहा है।

पहलगाम के शहीद परिवार और देश की आम जनता पाकिस्तान पर कार्रवाई चाहती है। देश जानना चाहता है कि वह नींबू-मिर्च उतारकर पाकिस्तान पर कब कार्रवाई होगी? घटना के इतने दिन बाद भी केंद्र सरकार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी है। इससे जनता में नाराजगी है। जनता को पाकिस्तान पर कार्रवाई से कम कुछ नहीं चाहिए। हम इसकी मांग हमले के रोज से ही कर रहे हैं और अब भी उसपर कायम हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।