डीएम ने रन्हेरा में नाले के काम को परखा
ग्रेटर नोएडा के जेवर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पथवाड़ा नाले के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने नाले की स्थिति को परखा और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उप जिलाधिकारी ने बताया कि नाले...

ग्रेटर नोएडा। जेवर के रन्हेरा गांव में सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पथवाड़ा नाले के चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने नाले की स्थिति को बारीकी से परखा और ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को भी सुना। उप जिलाधिकारी अभय सिंह ने इस दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पथवाड़ा नाले पर बनी तीन पुलियाएं संकरी हैं, जो बरसात के मौसम में जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं। डीएम ने पुलिया का निरीक्षण करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि नाले में पानी आने से पहले पुलिया का चौड़ीकरण कार्य पूर्ण किया जाए।
बता दें कि पिछले वर्ष तेज बारिश के कारण नाला जाम होने से गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। कई दिनों तक लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।