कटान रोकने के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण
Bahraich News - मिहींपुरवा में सरयू नदी में पिछले वर्ष आई बाढ़ से किसानों की फसलें प्रभावित हुईं। नदी के कटान से गांव पुरैना रघुनाथ के मजरा अस्सीपुरवा और नब्बेपुरवा खतरे में हैं। डीएम मोनिका रानी के निर्देश पर कटान...

मिहींपुरवा। सरयू नदी में पिछले वर्ष आई बाढ़ से जहां किसानों की फसल खराब हो गई ,वहीं सरयू नदी के बहाव से कटान करते हुए नदी मिहींपुरवा ब्लाक के ग्राम पंचायत पुरैना रघुनाथ के मजरा अस्सीपुरवा व नब्बेपुरवा गांव को कटान के जद में ले लिया।डीएम मोनिका रानी के निर्देश पर कटान को रोकने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। बीडीओ विनोद कुमार यादव व एडीओ पंचायत अशफाक अहमद ने चल रहे बचाव कार्य का निरीक्षण किया। सरयू ड्रेनेज खंड के जेई पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि 15 जून तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ग्राम प्रधान रविंदर ,सचिन शहनवाज ,सुरेश बसंती देवी, रामविलास मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।