Congress Accuses BJP of Opposing Caste Census Calls for Strong Response to Pakistan भाजपा के लिए जाति जनगणना सिर्फ राजनीति : सुरजेवाला, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCongress Accuses BJP of Opposing Caste Census Calls for Strong Response to Pakistan

भाजपा के लिए जाति जनगणना सिर्फ राजनीति : सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा और आरएसएस का डीएनए जाति जनगणना के विरोध में है। उन्होंने आरोप लगाया कि जाति जनगणना केवल भाजपा के लिए राजनीति है। कांग्रेस ने 2011 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 5 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा के लिए जाति जनगणना सिर्फ राजनीति : सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस के डीएनए में ही जाति जनगणना का विरोध है। यही कारण है कि जाति जनगणना की मांग करने वालों को वे अरबन नक्सल कहते हैं। वे बंटेंगे तो कटेंगे का नारा देते हैं। आरोप लगाया कि जाति गणना की घोषणा भाजपा के लिए सिर्फ राजनीति है। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने जाति आधारित जनगणना का काम कराया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने उसमें अड़ंगा लगाया। मगर जाति जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संघर्ष के आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुकना पड़ा है।

कांग्रेस ने 19 मई, 2011 को जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया। इसकी रिपोर्ट तीन जुलाई, 2015 को आयी। एक षड्यंत्र के तहत एनडीए सरकार ने रिपोर्ट को कूड़ेदान में डाल दिया। यह लड़ाई कई वर्षों से चल रही है और राहुल गांधी इसे मिशन बनाकर लड़ रहे हैं। 16 जुलाई, 2015 को जब यह रिपोर्ट कैबिनेट में रखी गयी तो नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में कमेटी बना दी गयी, जिसमें एक भी सदस्य नहीं बनाया गया। कांग्रेस के दो सांसदों ने इसको लेकर दो बार सवाल किया। प्रधानमंत्री ने जाति जनगणना की घोषणा तो कर दी है पर न इसकी शुरुआत और न ही समापन की तिथि बताई है। कांग्रेस को भय है कि कहीं भाजपा इसको चुनावी सगूफा न बना ले। पाकिस्तान को जोरदार जवाब देना चाहिए पहलगाम की घटना से जुड़े प्रश्न पर सुरजेवाला ने कहा कि आतंक को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को जोरदार जवाब देना चाहिए। हमेशा कांग्रेस आतंकवाद के सिर को कुचलने के पक्ष में है। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधान सभा में दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता मदन मोहन झा, मीडिया कॉर्डिनेटर अभय दुबे आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।