Central Market Traders Unite for Indefinite Strike Against Land Use Change व्यापारियों को पहले की तरह दिखानी होगी एकजुटता, मिलेगी जीत : सतीश चंद जैन, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCentral Market Traders Unite for Indefinite Strike Against Land Use Change

व्यापारियों को पहले की तरह दिखानी होगी एकजुटता, मिलेगी जीत : सतीश चंद जैन

Meerut News - सेंट्रल मार्केट -सेंट्रल मार्केट को लेकर व्यापारियों ने की बैठक -अनिश्चितकालीन बंदी कर मुहिम को

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 5 May 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों को पहले की तरह दिखानी होगी एकजुटता, मिलेगी जीत : सतीश चंद जैन

सेंट्रल मार्केट -सेंट्रल मार्केट को लेकर व्यापारियों ने की बैठक -अनिश्चितकालीन बंदी कर मुहिम को आगे बढ़ाएंगे मेरठ, प्रमुख संवाददाता। सेंट्रल मार्केट मामले को लेकर सोमवार को वरिष्ठ व्यापारी नेता सतीश चंद्र जैन, गौरव शर्मा, विपुल सिंघल ने ट्रांसपोर्ट नगर में व्यापारियों के साथ बैठक की। सतीश चन्द जैन ने कहा कि पहले भी सेंट्रल मार्केट पर इस प्रकार की आपदा आई थी, जिसमें व्यापारियों ने एकजुट होकर जीत हासिल की थी। व्यापारियों को फिर पहले की तरह एकजुटता दिखानी होगी, सफलता जरूर मिलेगी। गौरव शर्मा ने कहा कि जिले की 700 से अधिक इकाइयों से समर्थन लेकर अनिश्चितकालीन बंदी कर मुहिम को आगे बढ़ाएंगे।

जिले के प्रत्येक व्यापारिक संगठन, सभी विधायकों व सांसदों के साथ बैठक कर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। विपुल सिंघल ने कहा कि लखनऊ में बैठे अधिकारी अगर भू उपयोग परिवर्तन कर उस पत्र को कोर्ट में दाखिल करते हैं, तो निश्चित ही कोर्ट अपना आदेश बदलेगी और व्यापारियों को राहत मिलेगी। कहा कि इस बार व्यापारी सेंट्रल मार्केट में आवास विकास क्षेत्र में आ रही सभी दुकानों को शिकायतकर्ता से निजात दिलाने के लिए आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। इस मुहिम में बेगम पुल व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश सिंघल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मेरठ मंडप एसोसिएशन सहित अनेकों संगठनों के मौखिक रूप से समर्थन प्राप्त हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।