indian cricketer Mohammed Shami gets death threat via an email demanding 1 crore police probe underway मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, भारतीय क्रिकेटर को ईमेल भेजकर की ये डिमांड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़indian cricketer Mohammed Shami gets death threat via an email demanding 1 crore police probe underway

मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, भारतीय क्रिकेटर को ईमेल भेजकर की ये डिमांड

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें आरोपी ने उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की है। इस मामले में शमी के भाई ने शिकायत दर्ज कराई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, भारतीय क्रिकेटर को ईमेल भेजकर की ये डिमांड

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। सोमवार को शमी को एक ईमेल आया है, जिसमें उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की है और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की वॉर्निंग दी गई है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय आईपीएल खेल रहे हैं और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी धमकी भरे ईमेल मिले थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईमेल में कहा गया है कि अगर उन्हें मांगी हुई राशि नहीं मिलती है तो शमी को मार दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबित शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने ईमेल देखने के बाद अमरोहा के एसपी को इस बारे में सूचना दी है। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है और सख्त से सख्त ऐक्शन लेने के लिए कहा है। ये ईमेल रविवार (4 मई) को आई है। रिपोर्ट के मुताबिक राजपुत सिंधर नाम से शमी को ईमेल आया है, जिसमें उसका नाम प्रभाकार बताया गया है।

ये भी पढ़ें:IPL में किस कप्तान का जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा? अय्यर ने धोनी को पछाड़ा

अमरोहा पुलिस द्वारा साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है। शमी के भाई ने बताया कि यह मेल रविवार को दोपहर 2-3 बजे के आसपास आया और उन्होंने तुरंत अमरोहा पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस फिलहाल भारतीय तेज गेंदबाज को ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी के मामले की जांच कर रही है।

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वापसी की। वह वनडे विश्व कप 2023 के बाद सर्जरी के कारण लंबे समय तक बाहर रहे थे। चैंपियंस ट्रॉफई में वह संयुक्त रूप से भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने पांच मैचों में 9 विकेट लिए। आईपीएळ 2025 मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और नौ मैचों में सिर्फ पांच विकेट ले सके हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |