Dhanbad Monthly Farewell Ceremony for Retiring Teachers by DSE Starts May 8 प्रत्येक महीना रिटायर शिक्षकों को विदाई देगा कार्यालय : डीएसई, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Monthly Farewell Ceremony for Retiring Teachers by DSE Starts May 8

प्रत्येक महीना रिटायर शिक्षकों को विदाई देगा कार्यालय : डीएसई

धनबाद में, डीएसई कार्यालय हर माह रिटायर होने वाले शिक्षकों के लिए विदाई समारोह आयोजित करेगा। यह कार्यक्रम आठ मई को अप्रैल में सेवानिवृत्त शिक्षकों के विदाई से शुरू होगा। डीएसई आयुष कुमार ने झारोटेफ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 5 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
प्रत्येक महीना रिटायर शिक्षकों को विदाई देगा कार्यालय : डीएसई

धनबाद, मुख्य संवाददाता। डीएसई कार्यालय हर माह रिटायर होनेवाले शिक्षकों को विदाई देगा। इसकी शुरुआत आठ मई को कार्यालय में अप्रैल माह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई देकर की जाएगी। यह जानकारी डीएसई आयुष कुमार ने झारोटेफ (झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इम्पलॉइज फेडरेशन) के प्रतिनिधिमंडल को दी। डीएसई से झारोटेफ महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संध्या रानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अपनी बात रखी। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक समस्या से अवगत कराते हुए न्यू पेंशन स्कीम से ओल्ड पेंशन स्कीम में कन्वर्ट हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों का पेंशन प्रपत्र एजी ऑफिस भेजने का अनुरोध किया। डीएसई ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अप्रैल माह तक सेवानिवृत्त कुल आठ शिक्षकों के पेंशन प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर दिया।

उन्होंने कहा के अब हर माह सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के लिए विदाई समारोह कार्यालय में मनाया जाएगा। सभी बकाया का भुगतान उसी दिन कर दिया जाएगा। डीएसई ने कहा के किसी भी शिक्षक की कोई भी समस्या हो तो बेहिचक मुझसे मिलें। समस्या का त्वरित समाधान कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी, जिलाध्यक्ष जय होरो, उप महासचिव ब्रजेश भट्ट, इकबाल, प्रवीण कुमारी, बृजभूषण पांडेय, देवेश त्रिवेदी, प्रकाश मिश्रा, दीपक कुमार, रजा अंसारी, पूजा प्रियदर्शिनी, रंजिता कुमारी, जगजीत कौर, शालिनी सिन्हा, मंसिका पाठक, बसंती घटक, शिवेश झा, श्यामा भट्टाचार्य, प्रदीप, विकास शर्मा, रामकुमार आर्य, पंकज कुमार, अनिल महतो मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।