Which Captain has the highest win Percentage in IPL Shreyas Iyer Surpasses MS Dhoni Sachin Tendulkar Also in the Top 5 IPL में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत वाले टॉप 5 कप्तान, श्रेयस अय्यर ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
Hindi NewsफोटोखेलIPL में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत वाले टॉप 5 कप्तान, श्रेयस अय्यर ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

IPL में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत वाले टॉप 5 कप्तान, श्रेयस अय्यर ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की कप्तानी कर रहे हैं। अय्यर ने कप्तान के तौर पर जीत प्रतिशत के मामले में एमएस धोनी को पछाड़ दिया है। चलिए, आपको उन 5 आईपीएल कप्तानों का जीत प्रतिशत बताते हैं, जिन्होंने 50 या उससे अधिक मैचों में कमान संभाली।

Md.Akram Mon, 5 May 2025 08:16 PM
1/5

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या का बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 60.00 है, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा है। वह फिलहाल मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान हैं। हार्दिक 55 आईपीएल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 33 जीते और 22 गंवाए। स्टार ऑलराउंडर ने साल 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस (जीटी) का नेतृत्व किया था।

2/5

सचिन तेंदुलकर

लिस्ट में दूसरे नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने मुंबई इंडियंस की 51 मैचों में कमान संभाले के बाद 30 जीते और 21 में हार का मुंह देखा। उनका आईपीएल में कप्तान के रूप में जीत प्रतिशत 58.82 है।

3/5

श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर सूची में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनका जीत प्रतिशत बढ़कर 58.02 हो गया है। अय्यर ने 81 मैचों में कप्तानी करने के बाद 47 में विजयी परचम फहराया है। पीबीकेएस आईपीएल 2025 में अब तक 11 मैचों से सात जीत चुकी है और 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। अय्यर की अगुवाई में केकेआर ने आईपीएल 2024 में ट्रॉफी जीती थी।

4/5

एमएस धोनी

फेहरिस्त में एमएस धोनी चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। उनका जीत प्रतिशत 57.75 है। धोनी ने अभी तक 232 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है और 134 में जीत दर्ज की। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मौजूदा सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ की रेस से बाहर है। सीएसके ने 11 मैचों से केवल दो जीत पाई और तालिका में दसवें पायदान पर है। धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन ऋतुराज गायकवड़ के चोटिल होने के बाद उन्हें फिर से बागडोर संभालनी पड़ी।

5/5

रोहित शर्मा

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का आईपीएल में कप्तान के तौर पर जीत प्रतिशत 55.06 है। उन्होंने 158 मैचों से 89 जीते। रोहित ने 2013 से 2023 मुंबई इंडियंस की कप्तानी की। उनके नेतृत्व में मुंबई ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती।