Doctor Faces Backlash for Distributing Sweets at AIIMS Rishikesh After Terror Attack Allegations जन्मदिन की पार्टी ‘‘पहलगाम से किसने जोड़ दी?, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsDoctor Faces Backlash for Distributing Sweets at AIIMS Rishikesh After Terror Attack Allegations

जन्मदिन की पार्टी ‘‘पहलगाम से किसने जोड़ दी?

ऋषिकेश एम्स में एक डॉक्टर को जन्मदिन की पार्टी में मिठाई बांटने पर विवाद का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने इसे पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़ा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 5 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
जन्मदिन की पार्टी ‘‘पहलगाम से किसने जोड़ दी?

ऋषिकेश एम्स के एक कार्यक्रम में मिठाई बांटना एक डॉक्टर के लिए आफत बन गया। किसी ने जन्मदिन की पार्टी में बंटी मिठाई को पहलगाम की आतंकी वारदात से जोड़ दिया। इल्जाम जड़ा गया कि डाक्टर ने पहलगाम हमले के बाद मिठाई बांटी थी। यह बात जंगल की आग की तरह फैली और विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एम्स के बाहर धरना भी दिया। तहसीलदार से मामले में जांच और कार्रवाई का भरोसा मिलने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। एम्स प्रशासन ने जांच के बाद कहा-मिठाई जन्मदिन की पार्टी में बांटी गई, पहलगाम से इसका कोई ताल्लुक नहीं था।

अब सवाल यह उठ रहा है कि एक सामान्य पार्टी को पहलगाम से किसने जोड़ दिया? सोमवार को बजंरग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ऋषिकेश एम्स के गेट नंबर तीन पर पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स में कार्यरत एक डॉक्टर पर पहलगाम हमले के बाद मिठाई बांटने का आरोप लगाया। मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाया। तहसीलदार सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया गया है, जिसके बाद वह शांत हो हुए। दूसरी ओर, एम्स ऋषिकेश की निदेशक मीनू सिंह के अनुसार, किसी स्टाफ का जन्मदिन था। ऐसे में साथियों ने जन्मदिन के साथ ईद की दावत भी मांगी थी। जिस पर समुदाय विशेष के डॉक्टर ने रेस्टोरेंट से खाना एवं मिठाई मंगवाई, लेकिन कुछ लोगों ने इसे नया रूप दे दिया। जांच में भी यह बात सामने आई है। मामला तूल पकड़ने के बाद समुदाय विशेष के डॉक्टर भी सकते में हैं। इसका पहलगाम की घटना से कोई संबंध नहीं है। वहीं, एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि एम्स प्रशासन ने इस संबंध में जांच करवाई, जिसमें पता चला है कि यह सामान्य कार्यक्रम था, जिसमें नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर शामिल थे। इस तरह के आयोजन संस्थान में अक्सर होते रहते हैं। इसका पहलगाम की घटना से कोई संबंध नहीं है। नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर ने बाकायदा लिखित में जांच के दौरान इसे स्पष्ट किया है। इस प्रकरण में पुलिस भी जांच कर रही है, जिसमें सहयोग के लिए एम्स प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।