राज्यसभा सांसद से जलमीनार बनवाने की मांग
आमतांड़ के नागरिकों ने राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को ज्ञापन सौंपकर 20 हजार लीटर क्षमता की जलमीनार बनाने की मांग की है। स्थानीय नेताओं ने बताया कि 1975 में बना जलापूर्ति कार्यालय अब टूट गया है, जिससे...

रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के आमटांड़ के नागरिकों ने राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को ज्ञापन सौंपकर 20 हजार लीटर क्षमता की जलमीनार बनवाने की मांग की है। आमटांड़ के लोगों का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता मुरारी प्रसाद ने बताया कि रातू राजकीय मध्य विद्यालय के बगल में पीएचईडी जलापूर्ति कार्यालय सन 1975 में बना था। इस कार्यालय द्वारा क्षेत्र की चार पंचायतों को जलापूर्ति की जाती थी। लेकिन अभी भवन और पाइप लाइन टूटने के कारण 10 घरों तक पानी की सप्लाई हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि भवन की मरम्मत और जलमीनार का निर्माण होजाने से महारानी प्रेम मंजरी हाई स्कूल, सीएन राज प्लस टू विद्यालय, आदिवासी बाल विकास, बालिका मध्य विद्यालय के साथ आमटांड़, मेरियाटांड़, रातू चट्टी, कुम्बाटोली और बड़काटोली के लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति होने लगेगी।
आमटांड़ के लोगों ने सांसद से इस दिशा में काम करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपनेवालों में कलावती देवी, सुनीता देवी, जयश्री कुमारी, मुरारी कुमार, विमल उरांव, कृष्णा भगत, प्रदीप टोप्पो, परमेश्वर सिंह और संदीप सोनी आद ग्रामीण शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।