Legal Action Against Facebook Abuse Court Sets Date for Hearing फेसबुक पर अभद्रता में आरोपित के विरुद्ध्र परिवाद, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsLegal Action Against Facebook Abuse Court Sets Date for Hearing

फेसबुक पर अभद्रता में आरोपित के विरुद्ध्र परिवाद

Agra News - फेसबुक पर फोटो डालकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में महेश चंद ने परिवाद प्रस्तुत किया। एसीजेएम की अदालत ने प्रार्थी के बयान के लिए आठ मई की तारीख निर्धारित की है। महेश चंद का आरोप है कि उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 5 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
फेसबुक पर अभद्रता में आरोपित के विरुद्ध्र परिवाद

फेसबुक पर फोटो डाल अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में आरोपित के विरुद्ध परिवाद प्रस्तुत किया गया है। एसीजेएम की अदालत ने परिवाद दर्ज कर प्रार्थी के बयान के लिए आठ मई नियत की है। प्रार्थी महेश चंद निवासी न्यू लॉयर्स कॉलोनी का आरोप था कि उसके पुत्र के ससुरालीजनों ने वादी और उसके परिजनों के साथ अभद्रता व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। जिससे बावत प्रार्थी ने विपक्षी के विरुद्ध थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया था। जिससे कुपित होकर विपक्षी ने चार फरवरी 25 को प्रार्थी एवं उसके परिजनों के फोटो अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर प्रार्थी व उसके परिवार की छवि धूमिल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।