आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में तहसीलदार हंडिया सबसे पीछे
Prayagraj News - प्रयागराज में आईजीआरएस पर आई शिकायतों के निस्तारण में तहसीलदार हंडिया सबसे पीछे हैं। 17 मामलों में डिफाल्टर पाए गए हैं। नौ अधिकारियों को लापरवाही के कारण नोटिस जारी किया गया है। एडीएम सिटी ने बताया कि...

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता आईजीआरएस पर आई शिकायतों के निस्तारण में तहसीलदार हंडिया सबसे पीछे हैं। जिले में जब डिफाल्टरों की सूची तैयार हुई तो वो 17 मामलों में डिफाल्टर पाए गए। उनके सहित नौ अफसरों को लगातार लापरवाही पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है। नायब तहसीलदार हंडिया पर दो, बीडीओ धनूपुर एक, चकबंदी अधिकारी तीन, एसडीएम हंडिया एक, मुख्य अभियंता पीडीए एक, एसडीओ विद्युत एक और एसडीए हंडिया पर छह मामलों में डिफाल्टर पाए गए हैं। इन लोगों को लगातार आईजीआरएस पर आई शिकायतों में सुधार के लिए नोटिस जारी किया गया था। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। इसके साथ ही एसएसपी कुम्भ मेला भी दो मामलों में डिफाल्टर पाए गए हैं। बतौर नोडल उन्हें सूचित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।