Water Supply Crisis in Kaleshwar Village Residents Demand Immediate Action कालेश्वर में चार दिन से नहीं आया पानी, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsWater Supply Crisis in Kaleshwar Village Residents Demand Immediate Action

कालेश्वर में चार दिन से नहीं आया पानी

परेशान ग्रामीणों ने पानी न आने पर दी आंदोलन की चेतावनी परेशान ग्रामीणों ने पानी न आने पर दी आंदोलन की चेतावनी

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीMon, 5 May 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
कालेश्वर में चार दिन से नहीं आया पानी

कर्णप्रयाग ब्लॉक के कालेश्वर ग्राम सभा में चार दिन से पानी नहीं आने के कारण लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने जल संस्थान से पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग उठाई है। कहा, अगर जल संस्थान ने उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। कालेश्वर गांव के जगदीश ने कहा कि कालेश्वर व उसके आसपास करीब 500 परिवार रहते हैं। जल संस्थान की ओर से पेयजल लाइन बिछाई गई है और यह पानी की लाइन काफी पुरानी है और जर्जर बनी है। कई जगहों पर नलों से पानी लीक हो रहा है साथ ही लाइन क्षतिग्रस्त हो रख है।

ऐसे में चार दिनों से उनके गांव में पानी की नहीं आ रहा है। कहा कि जल संस्थान सड़क पर टैंकरों से पानी की सप्लाई कर रहा है। पानी भरने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ हो रही है जिससे वाहनों की टक्कर लगने का डर बना है। जो मकान सड़क के नजदीक हैं उनको तो पानी मिल जा रहा है, लेकिन सड़क से दूर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा, गांव के कई परिवारों में केवल बुजुर्ग हैं। सड़क दूर होने से वे पानी नहीं ला पा रहे हैं। कई मकान रोड़ से 200 मीटर दूर पहाड़ी पर भी हैं। लोग प्राकृतिक स्रोत से पानी भरने को मजबूर हैं। उन्होंने जल्द पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।