छात्र आत्महत्या मामला: कार्रवाई की मांग को लेकर धरने की चेतावनी
Bagpat News - नवोदय विद्यालय सरफाबाद के छात्र बादल की आत्महत्या के बाद उसके परिजनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सहपाठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बादल ने आत्महत्या से पहले अपने सहपाठियों पर...

नवोदय विद्यालय सरफाबाद के छात्र बादल की आत्महत्या मामले में परिजनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। सोमवार को मृतक छात्र बादल के परिजनों ने सीओ कार्यालय पर डेरा डालते हुए आरोपी सहपाठी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। विजयनगर मोहल्ला निवासी बादल नवोदय विद्यालय सरफाबाद में 12वीं का छात्र था। 2 मई को उसने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद 3 मई को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बादल द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में उसने अपने पांच सहपाठी छात्रों पर शारीरिक और मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। बादल के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि लगातार शोषण से परेशान होकर ही उनके बेटे ने आत्मघाती कदम उठाया। परिजनों की मांग है कि आरोपी छात्रों के खिलाफ तत्काल कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। भ्रामक वीडियो को लेकर नाराजगी बादल के परिजनों ने एक वीडियो की अफवाह फैलाये जाने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है। उनका आरोप है कि वीडियो में बादल को परीक्षा में फेल होने के डर से जहर खाने की अफवाह उडाई जा रही है। परिजनों ने स्पष्ट किया कि वे इस मामले में न्याय के लिए किसी भी हद तक संघर्ष करेंगे। सीओ प्रीता सिंह ने उन्हें उचित जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।