Ballia School Inspection Teachers Absent Salaries Stopped अनुपस्थित मिले तीन प्रवक्ता, आठ सहायक अध्यापक, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsBallia School Inspection Teachers Absent Salaries Stopped

अनुपस्थित मिले तीन प्रवक्ता, आठ सहायक अध्यापक

Balia News - बलिया में जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्त ने दो स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सभी का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। अनुपस्थित शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 6 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
अनुपस्थित मिले तीन प्रवक्ता, आठ सहायक अध्यापक

बलिया, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्त ने सोमवार को दो स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन प्रवक्ता, आठ सहायक अध्यापक, दो लिपिक तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने सभी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिविनि सुबह 8.5 बजे नरहरि बाबा इंका करण छपरा पर पहुंचे। उनका कहना है कि जांच में स्कूल के प्रवक्ता श्याम कुमार सिंह, विंध्यवासिनी साहू, सहायक अध्यापक कौशल किशोर सिंह, जीवछ सिंह, पृथ्वीनाथ सिंह, गणेशदत्त मिश्र, अखिलेश कुमार यादव, देवेंद्र यादव, आकाश कुमार शर्मा, अमित कुमार, सव्यसांची पांडेय, सहायक लिपिक शिवांश व राहुल कुमार सिंह गायब मिले। उन्होंने उपस्थिति प्रमाणित होने तक अनुपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

कहा कि मेडिकल अवकाश पर चल रहे शिक्षक का अवकाश स्वीकृत होने तक वेतन बाधित रहेगा। जिविनि ने गैर हाजिर शिक्षकों व कर्मचारियों से 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। सुबह के करीब 8.45 बजे जिविनि रामनाथ पाठक इंका मुरारपट्टी पर पहुंचे। वहा पर प्रवक्ता रमेश कुशवाहा, सहायक अध्यापक योगेंद्र कुमार पाठक के अनुपस्थित मिले। दोनों ने सुबह आठ बजे मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश के लिए आवेदन किया था। डीआईओएस ने उपस्थिति प्रमाणित होने तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। स्कूल के परिचारक विवेक कुमार मिश्र चार दिनों से अनुपस्थित मिले। प्रधानाचार्य ने बताया कि गैरहाजिर करने के बावजूद वह उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर देते हैं तथा बिना बताये स्कूल से गायब रहते हैं। जिविनि ने परिचारक का अनुपस्थिति के बाद भी हस्ताक्षर बनाना अनुशासनहीनता के श्रेणी में आता है। उन्होंने प्रधानाचार्य को परिचारक से स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।