Outsourced Computer Operators Protest Wage Cuts and Layoffs at Bagpat Electricity Department वेतन कटौती और छंटनी के खिलाफ कंप्यूटर ऑपरेटरों ने दिया धरना, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsOutsourced Computer Operators Protest Wage Cuts and Layoffs at Bagpat Electricity Department

वेतन कटौती और छंटनी के खिलाफ कंप्यूटर ऑपरेटरों ने दिया धरना

Bagpat News - बागपत में आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरों ने वेतन कटौती और छंटनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग ने श्रेणी ए, बी, और सी को समाप्त कर वेतन में कटौती करने का निर्णय लिया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 6 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
वेतन कटौती और छंटनी के खिलाफ कंप्यूटर ऑपरेटरों ने दिया धरना

विद्युत वितरण मंडल बागपत में वर्षों से कार्यरत आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरों ने वेतन कटौती और छंटनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसको लेकर उन्होंने सोमवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। ऑपरेटरों ने आरोप लगाया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभाग ने श्रेणी ए, बी और सी को समाप्त कर वेतन में कटौती का निर्णय लिया है, जो श्रम कानूनों का उल्लंघन और अन्यायपूर्ण है। साथ ही अप्रैल माह का वेतन अब तक नहीं मिला है, जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। ऑपरेटरों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो मंगलवार से मंडल कार्यालय में पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर अंकित देव शर्मा, अभिषेक कुमार, गौरव तोमर, अजय कुमार, विकास, रमेश, अरविंद कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।