Investigation Reveals Illegal Land Grab and Forged Documents in Gonda परसपुर भूमि प्रकरण में डीएम ने दिए एफआईआर के निर्देश , Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsInvestigation Reveals Illegal Land Grab and Forged Documents in Gonda

परसपुर भूमि प्रकरण में डीएम ने दिए एफआईआर के निर्देश

Gonda News - गोण्डा में नगर पंचायत परसपुर से संबंधित भूमि विवाद की जांच में अवैध कब्जे और फर्जी दस्तावेजों की पुष्टि हुई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 6 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
परसपुर भूमि प्रकरण में डीएम ने दिए एफआईआर के निर्देश

गोण्डा, संवाददाता। नगर पंचायत परसपुर से जुड़े भूमि विवाद के मामले में जांच के दौरान अवैध कब्जे और फर्जी दस्तावेजों के प्रयोग करने की पुष्टि हो गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा गठित उच्चस्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परसपुर के अनिल कुमार, मुस्तफा और इब्राहीम द्वारा प्रस्तुत शिकायत में आरोप लगाया गया था कि दो गाटे की भूमि को विपक्षी पक्ष द्वारा कूटरचित इकरारनामे के जरिए फर्जी रूप से विक्रय किया गया है। शिकायत में यह भी उल्लेख था कि विद्यालय, कब्रिस्तान और पुरानी आबादी से जुड़ी जमीनों पर भी सुनियोजित ढंग से कब्जा करने की कोशिश की गई।

जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच समिति-जिसमें एडीएम की अगुवाई में एसडीएम करनैलगंज, सहायक महानिरीक्षक निबंधन और बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी की टीम ने पूरे मामले की गहनता से जांच की। समिति ने पाया कि कई भूखण्डों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर न केवल अवैध विक्रय किया गया, बल्कि कुछ स्थानों पर कब्जा भी कर लिया गया। इस गंभीर भूमि अनियमितता पर सख्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित थाने को दोषियों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करने और विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।