भैरोपुर को हराकर बेल्थरारोड ने जीती ट्राफी
Mau News - मधुबन के दुबारी में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में बेल्थरारोड की टीम ने भैरोपुर को चार रनों से हराकर ट्रॉफी जीती। इस मैच का उद्घाटन भाजपा नेता भरत भैया ने किया। विजेता टीम को...

मधुबन। तहसील क्षेत्र के दुबारी के पुरवा हरिलाल के पुरा पर सात दिवसीय क्रिकेट मैच के फ़ाइनल मैच में भैरोपुर मधुबन की टीम को बेल्थरारोड की टीम नें चार रनों से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ भाजपा नेता पूर्व विधान सभा प्रत्याशी भरत भैया ने फीता काट कर किया। इस दौरान बेल्थरारोड और भैरोपुर की टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में बेल्थरारोड की टीम ने भैरोपुर की टीम को चार रनों से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विजई टीम को भाजपा नेता भरत भैया ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुन्ना सिंह, रोहित कुमार, संजीव पाल, दायशंकर भारती, गुलशन कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।