Reconstruction of Ancient Thakur Dwara Temple Installation of Deities Begins with Pran Pratishtha Ceremony प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर में वेदियों की स्थापना शुरु, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsReconstruction of Ancient Thakur Dwara Temple Installation of Deities Begins with Pran Pratishtha Ceremony

प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर में वेदियों की स्थापना शुरु

Bagpat News - कस्बे के प्राचीन श्री ठाकुरद्वारा मंदिर में पुनर्निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब वेदियों की स्थापना का कार्य शुरू किया गया है। 14 मई से चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत होगी, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 6 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर में वेदियों की स्थापना शुरु

कस्बे के प्राचीन श्री ठाकुरद्वारा मंदिर में पुनर्निर्माण कार्य के बाद अब वेदियों की स्थापना बड़े स्तर पर शुरू कराई गई है। मंदिर में सभी प्रमुख सनातन धर्म के ईष्ट देवों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसके लिए 14 मई से चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत की जाएगी। मुख्य बाजार स्थित कस्बे के सबसे ऊंचे टीले पर स्थित यह मंदिर अति प्राचीन है और सनातन धर्मावलंबियों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। बीते दिनों मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य कराया गया था। अब वेदियों का निर्माण भी अंतिम चरण में है। मंदिर कमेटी के जितेंद्र सिंघल ने बताया कि अनुष्ठान की शुरुआत 14 मई को जल यात्रा के साथ होगी।

चार दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान के अंतर्गत 17 मई को प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जबकि 18 मई को उन्हें मंत्रोच्चार के बीच नवनिर्मित वेदियों पर विराजमान कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।