Rainfall in Ayodhya Farmers Await Seasonal Showers for Rice Nursery Preparation बूंदाबांदी, किसानों को अब मौसमी बरसात का इंतजार, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsRainfall in Ayodhya Farmers Await Seasonal Showers for Rice Nursery Preparation

बूंदाबांदी, किसानों को अब मौसमी बरसात का इंतजार

Ayodhya News - अयोध्या में तेज और हल्की बारिश हुई, जिससे किसान धान की अगेती नर्सरी डालने की तैयारी कर रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में ऐसा ही मौसम रहेगा। किसान खेतों की जुताई कर रहे हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 6 May 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
बूंदाबांदी, किसानों को अब मौसमी बरसात का इंतजार

अयोध्या, संवाददाता। जिले भर में कहीं तेज तो कही हल्की बूंदाबांदी हुई। रामधाम में कुछ मिनट मध्यम बारिश हुई लेकिन कुछ दूर कैंट( फैजाबाद) में हल्की बूंदाबांदी ही हुई। इसी तरह जिले के अन्य जगहों पर भी हालात रहे। फिलहाल अब किसानों को मौसमी बारिश का इंतजार है। जिससे वे नई फसल के बीज खेतों में डाल सके। मौसम सुहाना हो गया। लेकिन जिले के अन्य जगहों पर घने बादल छाए रहे और तेज हवाएं ही चलीं मिल्कीपुर में भी कुछ देर बारिश हुई। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्रा ने बताया सात तारीख तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा कभी भी बूंदाबांदी और तेज हवाएं चल सकतीं हैं।

कुमारगंज संवाददाता ने बताया कि करीब एक हफ्ते से आकाश में छाए बादल को देखकर धान की अगेती नर्सरी डालने वाले किसानों को अब मौसमी बरसात का इंतजार हो रहा है ।धान फसल की अगेती नर्सरी डालने के लिए किसानों ने अपने खेत की जुताई करना शुरू कर दिया है। जागरूक किसान राम कलप मिश्र ,शीतला प्रसाद, राज किशोर सिंह आज किसानों का कहना है कि धान की अगेती फसल के लिए किसानों को अपने नर्सरी डालने वाले खेतों की जुताई कर तैयारी कर लेना चाहिए ।जुताई करने से खेतों में उगने वाले खरपतवार नष्ट हो जाते हैं नर्सरी डालने से पहले खेतों में पानी भरकर दो से तीन दिन जुताई कर लेनी चाहिए। जिससे खेतों में उगने वाले खरपतवार नष्ट हो जाते हैं ।अधिक तापमान होने से धान की नर्सरी खराब हो सकती है । किसानों को चाहिए मौसमी बरसात का इंतजार न कर अपने खेतों की तैयारी करें। ---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।