Hindu Mahasabha Women s Wing Ceremony and Mango Crop Damage Report विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति प्रकोष्ठ का गठन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsHindu Mahasabha Women s Wing Ceremony and Mango Crop Damage Report

विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति प्रकोष्ठ का गठन

Bagpat News - बडोली रोड पर विश्व हिंदू महासंघ महिला प्रकोष्ठ का समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मीनाक्षी सिसोदिया को जिला अध्यक्ष और राजेश उज्जवल को महामंत्री नियुक्त किया गया। दूसरी ओर, चांदीनगर में तेज हवाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 6 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति प्रकोष्ठ का गठन

शहर के बडोली रोड स्थित कार्यालय पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व हिंदू महासंघ महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों का फूलमालाओं के साथ स्वागत कर शपथ ग्रहण कराया गया। संगठन के महिला प्रकोष्ठ में मीनाक्षी सिसोदिया को जिला अध्यक्ष, राजेश उज्जवल को महामंत्री बनाया गया। संगठन के जिला प्रभारी डॉक्टर दीपक गौतम, जिला अध्यक्ष विवेक राणा, जिला संयोजक रामकुमार शर्मा, वैभव राजपूत, कृष्णपाल बावली, सुभाष, राजीव गठीना दीपक आदि पदाधिकारी रहे। आम की फसल को नुकसान चांदीनगर। बीती रात आए तेज हवाओं और मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते रटौल क्षेत्र के आम उत्पादकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

हवाओं की गति इतनी अधिक थी कि पेड़ों पर लगे कच्चे आम टूटकर गिर गए, जिससे बागवानों में मायूसी का माहौल है। किसानों का अनुमान है कि उन्हें इस आपदा से लगभग 10 प्रतिशत तक की फसल का नुकसान हुआ है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि फसल के हुए नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।