बिहारीजी कॉरिडोर के विरोध में किया प्रदर्शन
Mathura News - बिहारीजी कॉरिडोर के विरोध में किया प्रदर्शनबिहारीजी कॉरिडोर के विरोध में किया प्रदर्शनबिहारीजी कॉरिडोर के विरोध में किया प्रदर्शनबिहारीजी कॉरिडोर के व

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में सोमवार को लोगों ने नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया। ज्ञात हो कि हाल ही में सांसद हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शीघ्र कॉरिडोर निर्माण के लिये पत्र लिखा था। इसे लेकर लोगों ने कॉरिडोर निर्माण की मांग को लेकर कई दिनों से आक्रोश था। सोमवार को आक्रोशित लोगों ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। कॉरिडोर से प्रभावित होने वाले स्थानीय लोगों का कहना था कि हेमामालिनी उनके वोटों से सांसद बनी हैं, ना कि बाहर से आने वाले यात्रियों की वजह से। उन्हें पहले स्थानीय लोगों की पीड़ा को समझना चाहिये था।
लोगों का आरोप है कि सासंद ने आजतक पीड़ितजनों से एक बार भी बैठकर बात नहीं की और ना ही कभी उनके सुख दुःख को जाना। सोहन लाल मिश्र ने कहा कि अभी बिहारीजी मंदिर में ही लगभग एक हजार वर्गगज जमीन फालतू पड़ी है, सरकार उसका उपयोग मंदिर परिसर में मिलाकर तीर्थयात्रियों को व्यवस्था देने में कर सकती है। रुक्मणि रमन गोस्वामी ने कहा कि कॉरिडोर बनाने से बृज वृंदावन की संस्कृति नष्ट होने के कगार पर है। जिन कुंज गलियों की वजह से ठाकुरजी का नाम कुंजबिहारी लाल है, सरकार उन गलियों को ही तोड़कर बृज को नष्ट करने का काम कर रही है। राजेश शर्मा ने कहा कि सरकार का यह काम वृंदावन को विकास नहीं बल्कि विनाश की राह पर ले जाने वाला है। इस अवसर पर पुरषोत्तम शर्मा, नीरज गोस्वामी, आशीष गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, गोपाल शर्मा, सुरेश शर्मा, मोनू शर्मा, जय शर्मा, दीपक पाराशर आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।