Leopard Sighting Sparks Panic Among Farmers in Daroura Village Investigation Underway डरौरा के जगल में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsLeopard Sighting Sparks Panic Among Farmers in Daroura Village Investigation Underway

डरौरा के जगल में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

Bulandsehar News - अनूपशहर, संवाददाता। क्षेत्र के गांव डरौरा के जगल में तेंदुआ दिखने की चर्चा से किसानों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 6 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
डरौरा के जगल में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

अनूपशहर। क्षेत्र के गांव डरौरा के जगल में तेंदुआ दिखने की चर्चा से किसानों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। रविवार की देर शाम क्षेत्र के गांव डरौरा के किसान नेता प्रमोद शर्मा की मक्का की रखवाली कर रहे चांद बाबू ने खेत में टार्च की रोशनी में तेंदुआ देखने का दावा किया है। जिस स्थान पर तेंदुआ दिखने का दावा किया जा रहा है, वह स्थान गांव से लगभग एक किमी दूर हैं। खेत मालिक प्रमोद भगत ने बताया कि आशंका जताई जा रही है, कि तेंदुआ गांव में कई पशुओं का शिकार करने की फिराक में होगा।

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी प्रवेश कुमार का कहना है कि तेंदुआ देखे जाने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मौके पर पैरों के निशान मिले हैं। जो डॉग फैमिली के प्रतीत हो रहे हैं। बिना प्रमाण के कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। वनकर्मियों को निगरानी के लिए सतर्क कर दिया गया है। यदि इस प्रकार के वन्य जीव का प्रमाण मिलता है। तो जल्द पकड़ने की व्यवस्था की जाएगी। आला अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।