Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBulandshahr Shopkeeper Attacked by Unknown Assailants Over Liquor Demand
शराब के लिए उत्पात मचाया, गाड़ियों में तोड़फोड़ मारपीट
Bulandsehar News - बुलंदशहर के जहांगीराबाद में अकुल शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी कि रात में अज्ञात लोग उसकी दुकान पर आए और शराब मांगी। मना करने पर उन्होंने गाली दी और लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया। आरोपियों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 6 May 2025 12:55 AM

बुलंदशहर। जहांगीराबाद के चांदौक निवासी अकुल शर्मा पुत्र राजपाल शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि देर रात वह अपनी दुकान पर था तभी अज्ञात लोग मौके पर आ गए और उससे शराब की मांग करने लगे। इनकार करने पर उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडे और ईंट पत्थर से हमला कर दिया। आरोपियों में सेंट्रो और बलेनो कार, एक बाइक को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने रवि और संजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।