IPL में दिखाया जाएगा हेरा फेरी 3 का टीजर, सुनील शेट्टी ने कन्फर्म की शूटिंग की खबर
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का टीजर शूट किया जा चुका है जो IPL के दौरान दिखाया जाएगा।

बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी का तीसरा पार्ट यानी हेरा फेरी 3 अब ऑफिशियली फ्लोर पर आ चुका है, और ये खबर खुद श्याम यानी सुनील शेट्टी ने कन्फर्म की है। अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने बताया कि फिल्म का टीजर शूट हो चुका है और इसे आईपीएल सीजन के दौरान रिलीज किया जाएगा। इस टीजर में राजू, बाबू भैया और श्याम की आइकॉनिक तिकड़ी देखने को मिलेगी।
सुनील शेट्टी ने कांफिम की हेरा फेरी 3 के टीजर की खबर
सुनील शेट्टी ने अमर उजाला से बातचीत में कहा, “हमने शूटिंग शुरू कर दी है और टीजर भी शूट कर लिया है। उम्मीद है कि टीजर IPL के दौरान रिलीज होगा। और हां, मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि हम वही पुरानी टीम हैं, और ये फिल्म हमेशा से बाकी फिल्मों से अलग रही है।” फिल्म के तीनों स्टार्स अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी एक बार फिर से एकसाथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। खास बात ये है कि फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं वही प्रियदर्शन, जिन्होंने साल 2000 में पहली हेरा फेरी बनाई थी।
ऐसा है फिल्म के शूटिंग सेट का माहौल
सुनील शेट्टी ने शूटिंग सेट के माहौल के बारे में बताते हुए कहा, “हम तीनों जब साथ मिलते हैं तो माहौल ही मस्तीभरा हो जाता है। सच कहूं तो वहां एक वॉर्निंग बोर्ड लगना चाहिए, क्योंकि हम तीनों मिलकर सेट का माहौल ही बदल देते हैं। प्रियदर्शन सर बोलते रहते हैं ‘मस्ती करनी है तो शॉट के बाद करना’।”
फिल्म का इंतजार
फैंस जो सालों से हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए ये बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से फिल्म को लेकर कई अफवाहें और देरी चल रही थी, लेकिन अब जब ओरिजिनल कास्ट और डायरेक्टर साथ काम कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।