‘उसने मेरे पैंट में हाथ डाला…’ गौतमी कपूर के साथ बस में हुआ था मोलेस्टेशन, याद की डरावनी घटना
गौतमी ने बताया कि वह स्कूल ड्रेस में बस से जा रही थीं। एक आदमी ने पीछे से उनके पैंट्स में हाथ डाल दिया था। गौतमी डर कर बस से उतर गई थीं। फिर उनकी मां ने समझाया कि ऐसा हो तो क्या करना चाहिए।

गौतमी कपूर को मुंबई से काफी लगाव है। वह इसे सेफ शहर मानती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बचपन की एक घटना याद की जब एक शख्स ने बस में उनके साथ गंदी हरकत की थी। गौतमी ने बताया कि वह स्कूल ड्रेस में थीं और बस से जा रही थीं। तभी किसी ने पीछे से उनके पैंट्स में हाथ डाल दिया था। गौतमी बहुत डर गईं और घर जाकर मां को घटना बताई।
छठवीं क्लास में थीं गौतमी
गौतमी हॉटरफ्लाई से बातचीत कर रही थीं। उनसे पूछा गया कि मुंबई शहर कितना सेफ है। गौतमी ने बताया कि मुंबई से उनका भावनात्मक जुड़ाव है तो वह थोड़ा बायस्ड हैं। उन्हें शहर को सेफ बताया और कहा कि मुंबई ने उन्हें सब कुछ दिया है। गौतमी ने एक पुरानी घटना बताई। उन्होंने बताया, 'यह तब हुआ जब मैं छठवीं कक्षा में थी। एक आदमी ने पीछे से मेरे पैंट्स में हाथ डाल दिया था। मैं बहुत छोटी थी तो समझने में कुछ वक्त लग गया कि हो क्या रहा है। मैं डर गई और तुरंत बस से उतर गई थी। मुझे सब समझ आने में 15-20 मिनट लगे। मुझे डर लग रहा था कि कहीं वो आदमी मेरे पीछे तो नहीं आ रहा।'
मां ने दी गौतमी को हिम्मत
गौतमी ने बताया, 'मैं अपनी मां के पास गई तो उन्हें बताने में बहुत डर लग रहा था। मुझे लगा कि वह मुझे डांटेंगी और बोलेंगी कि मेरी गलती है। मैं घर गई और मां को बताया तो वह बोलीं, 'पागल हो क्या? तुम्हें पलटकर उस शख्स को थप्पड़ मारना चाहिए था या कॉलर पकड़नी थी।' मां ने समझाया कि आगे कभी ऐसा हो तो उस आदमी का हाथ कसकर पकड़ लेना, जोर से चिल्लाना और कभी डरना मत। उन्होंने कहा कि डर लगे तो पेपर स्प्रे रखूं और मुंह पर डाल दूं या जूता उतारकर मार दूं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।