South Actor Prakash Raj slams Hindi film industry for not speaking on political issues Half of them are sold 'मेरे आधे साथी बिक चुके, आधे डरते हैं...', प्रकाश राज ने बॉलीवुड सितारों पर कसा तंज, दिया बेबाक जवाब, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSouth Actor Prakash Raj slams Hindi film industry for not speaking on political issues Half of them are sold

'मेरे आधे साथी बिक चुके, आधे डरते हैं...', प्रकाश राज ने बॉलीवुड सितारों पर कसा तंज, दिया बेबाक जवाब

प्रकाश राज अक्सर अपने पोस्ट के जरिए या फिर इंटरव्यूज में इंडस्ट्री से लेकर सत्ता के नीतियों के खिलाफ बोलने में जरा भी परहेज नहीं करते हैं। वो उन स्टार्स में से हैं, जो राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। हालांकि, कई बार उन्हें इसको लेकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
'मेरे आधे साथी बिक चुके, आधे डरते हैं...', प्रकाश राज ने बॉलीवुड सितारों पर कसा तंज, दिया बेबाक जवाब

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाले दिग्गज एक्टर प्रकाश राज अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए या फिर इंटरव्यूज में इंडस्ट्री से लेकर सत्ता के नीतियों के खिलाफ बोलने में जरा भी परहेज नहीं करते हैं। वो उन स्टार्स में से हैं, जो राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। हालांकि, कई बार उन्हें इसको लेकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब एक बार फिर प्रकाश राज अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आए हैं। इंटरव्यू में प्रकाश राज ने हिंदी सिनेमा के उन सितारों पर अपना गुस्सा जाहिर किया, जो राजनीतिक मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं।

'कलाकारों को फिल्मों के लिए लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए'

'वांटेड' और 'सिंघम' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके प्रकाश राज ने हाल ही में 'द लल्लनटॉप' को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान प्रकाश ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने इंटरव्यू में प्रकाश ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि याद रखना इतिहास भी उन्हीं लोगों को याद रखती हैं जो गलत और अन्याय के खिलाफ डरते नहीं। लेकिन इतिहास उन लोगों को भूल जाता है, जो चुप्पी साधे रहते हैं। प्रकाश ने कहा, 'कोई भी शक्तिशाली सरकार चर्चा को रोक देगी। दूसरा, यह कलाकारों के भीतर भी होना चाहिए। उन्हें इस बात की भी चेतना होनी चाहिए कि वे किस तरह की फिल्में बनाते हैं, वे फिल्म को रिलीज करने के लिए लड़ने के लिए तैयार होंगे, जो विचारों की बात करती है। उस लचीलेपन की जरूरत है।'

'मेरे अपने साथियों में से आधे बिक चुके हैं'

बॉलीवुड के अपने साथियों के बारे में प्रकाश राज ने कहा, 'मेरे अपने साथियों में से आधे बिक चुके हैं और आधे डरे हुए हैं, क्योंकि उनमें ताकत नहीं है। मेरा एक बहुत करीबी दोस्त है, जिसने मुझसे कहा, ‘प्रकाश आप में दम है, आप बोल सकते हैं, मैं नहीं बोल सकता।’ मैंने उससे कहा कि मैं समझता हूं लेकिन मैं उसे माफ नहीं कर सकता क्योंकि भविष्य में जब इतिहास लिखा जाएगा, तो वह अपराध करने वालों को माफ कर देगा लेकिन चुप रहने वालों को नहीं। हर कोई जिम्मेदार है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या अभिनेता बोलने के अवसर खो देते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'ऐसा नहीं है कि आपको काम नहीं मिलेगा, आपको मिलता है और मिलेगा, लेकिन उतना नहीं।'

प्रकाश ने माना बेबाकी के कारण बॉलीवुड में नहीं मिलता ज्‍यादा काम

प्रकाश ने ये भी कहा कि उन्हें राजनीतिक मुद्दों में खुलकर और बेबाकी से बात करने की वजह से उनका काम प्रभावित होता है। एक्टर ने ये भी माना की इसी कारण उन्हें बॉलीवुड में कम काम मिल रहा है। उन्होंने कहा, 'उन्हें बस इस बात की चिंता है कि अगर वो मेरे साथ किसी फिल्म में काम करेंगे, तो उन्हें वह सब नहीं मिलेगा जिसकी उन्हें उम्मीद है। यह माहौल ऐसा ही है। यह कहने से मुझे और ताकत मिलती है कि यह जो भी हो रहा है, सही नहीं है, इसलिए हमें लड़ना होगा, हमें अपनी आवाज उठानी होगी।' यही नहीं एक्टर ने साउथ के जाने माने एक्टर पवन कल्याण और विजय के बारे में भी बात करते हुए कहा कि उन लोगों के पास विजन नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।