मनोविज्ञान के सेमिनार में मनोवैज्ञानिकों का होगा जुटान
आरा, निज प्रतिनिधि। मनोविज्ञान विभाग में होने वाले सेमिनार की तैयारी को लेकर कोर कमेटी की बैठक मनोविज्ञान विभाग में की गई

आरा, निज प्रतिनिधि। आगामी 16 - 17 मई को मनोविज्ञान विभाग में होने वाले सेमिनार की तैयारी को लेकर कोर कमिटी की बैठक मनोविज्ञान विभाग में की गई। अध्यक्षता मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो लतिका वर्मा ने की। बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्यों को सेमिनार को सफल बनाने के लिए टास्क दिया गया। सेमिनार वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के जीरो माइल स्थित नये भवन में आयोजित होगा। सेमिनार का विषय डिजिटल युग में खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करना एवं मानव विकास में प्रौद्योगिकी की भूमिका की खोज है। प्रो लतिका वर्मा ने बताया कि सेमिनार वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है।
महान मनोवैज्ञानिक पूर्व कुलपति प्रो गिरीश्वर मिश्रा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। वक्ताओं में अहमदाबाद की ख्याति प्राप्त मनोविज्ञान की प्रो. एस एल वाया, ने इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर के वरिष्ठ अधिकारी डॉ राजेश सिंह, बंगलोर से मयंक प्रकाश, एंटरप्रेन्योर और मार्केटिंग एक्सपर्ट, दिल्ली से वेलनेस कोच प्रकृति प्रसाद, बीएचयू के प्रो सत्यगोपाल शामिल हो रहे है। अध्यक्षता कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी करेंगे। बैठक में प्रो यशवंत कुमार, डॉ प्रियंका पाठक, डॉ कुमारी प्रतिका, डॉ वाचस्पति दुबे, डॉ सादिया हबीब, डॉ रश्मि, डॉ इंदु , डॉ कायनात रिजवी, शोधार्थी तथा छात्र उपस्थित थे। सेमिनार के राष्ट्रीय समन्वयक डॉक्टर वाचस्पति दुबे ने बताया कि सेमिनार की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।