अवैध बालू लदा 6 ट्रैक्टर जब्त, थाना में मामला दर्ज
अवैध बालू लदा 6 ट्रैक्टर जब्त, थाना में मामला दर्जअवैध बालू लदा 6 ट्रैक्टर जब्त, थाना में मामला दर्जअवैध बालू लदा 6 ट्रैक्टर जब्त, थाना में मामला दर्ज

गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बलबल नदी से सोमवार की सुबह बालू लदा छह ट्रैक्टर को प्रशासन ने जब्त कर लिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू करोबारियों में हड़कंप मच गई। बताया जाता है कि बलबल, दुवारी और जोकाही सहित अन्य स्थानों से बालू कारोबारी बालु का उठाव कर हजारीबाग कटकमसांडी सहित अन्य क्षेत्रों में सैकड़ों ट्रैक्टर बालू की आपूर्ति करते हैं। जिसकी गुप्त सूचना प्रशासन को मिली। सूचना मिलने के पश्चात अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम में थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के थाना के जवान शामिल थे।
टीम के द्वारा सोमवार की सुबह बलबल में छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बालू लदा छह ट्रैक्टर को जब्त तक कर लिया। थाना में छह ट्रैक्टर मालिक के साथ-साथ अज्ञात चालक के विरुद्ध अवैध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।