CPM General Secretary MA Baby met Tejashwi at his home and said India Alliance government should be formed in Bihar तेजस्वी के घर जाकर मिले CPM महासचिव एमए बेबी, बोले- बिहार में इंडिया अलायंस की सरकार बनानी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCPM General Secretary MA Baby met Tejashwi at his home and said India Alliance government should be formed in Bihar

तेजस्वी के घर जाकर मिले CPM महासचिव एमए बेबी, बोले- बिहार में इंडिया अलायंस की सरकार बनानी

माकपा के राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की। इस मौके पर दोनों नेताओं ने देश एवं प्रदेश की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 5 May 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी के घर जाकर मिले CPM महासचिव एमए बेबी, बोले- बिहार में इंडिया अलायंस की सरकार बनानी

दो दिन के बिहार दौरे पर आए मार्क्स वादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की। इस मौके पर दोनों नेताओं ने देश एवं प्रदेश की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। पार्टी के नेता मनोज चंद्रवंशी ने इसकी जानकारी दी। इस मौके पर माकपा के राज्य सचिव एवं विधायक भी मौजूद थे।

इससे पहले सोमवार को जमाल रोड स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एम ए बेबी ने कहा कि भाजपा को हराकर बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है। सोमवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे माकपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सांप्रदायिक ताकतों को रोकना है। माकपा कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दलों के साथ बिहार चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने को तैयार है।

ये भी पढ़ें:लालू की सेहत की चिंता करें, नीतीश कुमार की नहीं; तेजस्वी पर जेडीयू का पलटवार
ये भी पढ़ें:अब इधर उधर नहीं, बार-बार क्यों बोलते हैं नीतीश; बीजेपी ने बताया कारण

जमाल रोड स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में उन्होंने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में मदुरै में माकपा की 24वीं पार्टी कांग्रेस हुई। इसमें पूरे भारत और प्रत्येक राज्य में वामपंथी, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों की एकता बनाकर आरएसएस नियंत्रित भाजपा और उसके सहयोगियों को हराने का आह्वान किया गया। इस आह्वान की पहली परीक्षा बिहार विधानसभा चुनाव में होगी। माकपा इस बात का स्वागत करती है कि बिहार के महागठबंधन ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पहले से ही एकजुट और गंभीर तैयारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:महागठबंधन को बहुमत तो सबसे बड़े दल का नेता CM; दीपांकर ने बताई माले के मन की बात
ये भी पढ़ें:बिहार में नई सरकार बनाइए, लंपट का इलाज होगा; अति पिछड़ा रैली में गरजे तेजस्वी

बिहार राज्य सचिवमंडल की भी हुई बैठक इसके पूर्व माकपा के बिहार राज्य सचिवमंडल की बैठक एमए बेबी और अशोक धावले के मार्गदर्शन में हुई। सचिवमंडल ने 24वीं पार्टी कांग्रेस द्वारा तय कार्यों को पूरा करने के लिए ठोस निर्णय लिया। वहीं, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा ने 20 मई को प्रस्तावित अखिल भारतीय आम हड़ताल और ग्रामीण क्षेत्रों में हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। प्रेस वार्ता में माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक धावले, राज्य सचिव ललन चौधरी, केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार, विधायक दल के नेता अजय कुमार मौजूद थे।