पुतिन ने मोदी से बात की, आतंक के खिलाफ लड़ाई में समर्थन दिया
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत में आतंकवाद के खिलाफ भारत के संघर्ष का समर्थन किया। उन्होंने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की और निर्दोष मौतों पर दुख जताया।...

नई दिल्ली, एजेंसी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और कहा कि रूस आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का पूरा समर्थन करता है। रूस ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। रूसी दूतावास की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि पुतिन ने आतंकवादी हमले को बर्बर करार दिया। दोनों नेताओं ने हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ बिना समझौता किए लड़ाई की आवश्यकता पर बल दिया। पुतिन ने भारत यात्रा का निमंत्रण स्वीकारा दूतावास की ओर से यह भी कहा गया कि राष्ट्रपति पुतिन ने इस वर्ष भारत में आयोजित होने वाले वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री का निमंत्रण स्वीकार कर लिया।
वक्तव्य में कहा गया कि दोनों देशों के संबंध बाहरी प्रभाव के अधीन नहीं हैं तथा सभी क्षेत्रों में गतिशील रूप से विकसित हो रहे हैं। पुतिन ने निर्दोष लोगों की मौत पर दुख जताया विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि मोदी के साथ बातचीत में पुतिन ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। साझेदारी की प्रगाढ़ बनाने पर प्रतिबद्धता जताई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि मोदी और पुतिन ने भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने रूस के विक्ट्री डे की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर रूसी राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दीं और उन्हें इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाले भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। तनाव कम करने का भी आह्वान रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने का भी आह्वान किया। प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दोनों पक्ष ऐसे उपाय करने में सक्षम होंगे, जिससे तनाव कम हो सके। उन्होंने कहा कि हम सीमा पर बने तनावपूर्ण माहौल पर बहुत चिंता के साथ नजर रख रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।