Nasha Mukti Bharat Abhiyan Brahma Kumaris Organize Awareness Program in Khajari खलारी में नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर जागरुकता रथ किया रवाना , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNasha Mukti Bharat Abhiyan Brahma Kumaris Organize Awareness Program in Khajari

खलारी में नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर जागरुकता रथ किया रवाना

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुमला ने डकरा वीआईपी ऑफिसर क्लब में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
खलारी में नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर जागरुकता रथ किया रवाना

खलारी, प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुमला द्वारा राजयोगिनी शांति दीदी के मार्गदर्शन में सोमवार को डकरा वीआईपी ऑफिसर क्लब परिसर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार तथा विशिष्ट अतिथियों में खलारी अंचल अधिकारी प्रणव अंबष्ट, रोहिणी पीओ राजेंद्र प्रसाद, बचरा हाई स्कूल के प्राचार्य महेंद्र पासवान, डीएवी स्कूल खलारी के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार और स्थानीय पत्रकार व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पारंपरिक तरीके से हुआ शुभारंभ: कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मौके पर ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा अज्ञान नींद से जागो विषय पर आधारित जागरुकता रथ को भी प्रस्तुत किया गया।

यह रथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में भ्रमण कर रहा है। गुमला शाखा के नेतृत्व में यह रथ ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला सुभाष नगर पहुंचा, जहां से इसे खलारी प्रखंड क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा बहन ने कहा कि नशा किसी भी व्यक्ति के जीवन, परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है। यह बुरी संगति का परिणाम है। उन्होंने बताया कि राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से व्यक्ति नकारात्मकता से बाहर निकलकर सकारात्मक जीवन जी सकता है। नियमित अभ्यास से व्यक्ति को सही-गलत की पहचान हो जाती है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज बच्चों से लेकर युवाओं तक नशीले पदार्थों का सेवन तेजी से बढ़ रहा है, जिससे उनके भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजयोग से मानसिक और बौद्धिक शक्ति बढ़ाकर इस सामाजिक बुराई से मुक्ति पाई जा सकती है। समाज के हर वर्ग को जोड़ने की अपील: कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी अपने वक्तव्यों में नशे को सामाजिक अभिशाप बताते हुए कहा कि यह व्यक्ति की आत्मा, शरीर और परिवार को नष्ट कर देता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी करें। कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी ममता बहन द्वारा सभी को राजयोग मेडिटेशन कराया गया, जिससे उपस्थित लोगों ने शांति और सकारात्मकता का अनुभव किया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को नशा से दूर रहने और दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। पूरे प्रखंड में भ्रमण करेगा रथ: अज्ञान नींद से जागो झांकी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ कोयलांचल सहित खलारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों में भ्रमण करेगा और लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान के उद्देश्य व नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से आए ब्रह्माकुमार शिव भाई ने मंच संचालन किया। साथ ही गुमला सेवा केंद्र से कुसुम बहन, मंगल भाई, उत्तम भाई, सुभाष नगर गीता पाठशाला से प्रीति बहन और लपरा पंचायत की मुखिया पुतुल देवी, मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, चूरी दक्षिणी की मलका मुंडा, बेंती पंचायत की मुखिया सरिता देवी समेत ब्रह्माकुमारी परिवार के सैकड़ों भाई-बहन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।