Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBajjikanchal Development Party Celebrates Sita Navami as Women s Pride Day
नारी गौरव के रूप में मनेगी सीता नवमी
मुजफ्फरपुर में बज्जिकांचल विकास पार्टी के अध्यक्ष देवेन्द्र राकेश ने सीता नवमी के अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी की। उन्होंने बताया कि यह दिन नारी गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बज्जिकांचल...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 10:05 PM

मुजफ्फरपुर। बज्जिकांचल विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र राकेश ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गणतंत्र की जननी बज्जिकांचल का सौभाग्य है कि वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीतामढ़ी के पुनौरा की पावन भूमि से जगत-जननी सीता माता प्रकट हुई थीं। स्थापना काल से ही बज्जिकांचल विकास पार्टी द्वारा सीता नवमी का त्योहार नारी गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। बज्जिकांचल वासियों से उन्होंने अनुरोध किया कि अपने-अपने घरों में मिष्ठान भोजन बनाकर मां सीता के प्रति आस्था रख यह त्योहार मनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।