If Mahagathbandhan has the majority then leader of biggest party will be the CM Dipankar Bhatt CPI ML महागठबंधन को बहुमत तो सबसे बड़े दल का नेता सीएम; दीपांकर ने बताई माले के मन की बात, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsIf Mahagathbandhan has the majority then leader of biggest party will be the CM Dipankar Bhatt CPI ML

महागठबंधन को बहुमत तो सबसे बड़े दल का नेता सीएम; दीपांकर ने बताई माले के मन की बात

महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद सबसे बड़े दल का नेता हमारा सीएम होगा।जिसके बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सियासी चर्चा और तेज हो गई है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
महागठबंधन को बहुमत तो सबसे बड़े दल का नेता सीएम; दीपांकर ने बताई माले के मन की बात

बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीएम फेस पर जारी चर्चा के बीच भाकपा माले की ओर से बड़ा बयान दिया गया है। महागठबंधन की सहयोगी सीपीआई-एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि अगर महागठबंधन को बहुमत आता है, तो सबसे बड़े दल का नेता हमारा सीएम होगा। इस पर कोई संशय नहीं है। हालांकि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम फेस के तौर पर देखा जा रहा है। जिसकी वकालत खुद आरजेडी काफी दिनों से कर रही है। वहीं गठबंधन के एक और सहयोगी वीआईपी चीफ मुकेश सहनी भी कह चुके हैं कि तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ रहा है, और मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी ही है।

लेकिन कांग्रेस के बाद अब माकपा माले ने भी चुनाव परिणाम के बाद सबसे बड़े दल के नेता को सीएम बनाने की बात कही है। ऐसे में अब तेजस्वी के सीएम फेस पर महागठबंधन में ही संशय की स्थिति पैदा हो गई है। हड़ताली मोड़ स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय पर मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि 2025 में बिहार में बदलाव होगा। इंडिया गठबंधन जमीन पर सक्रिय है। 4 मई को प्रतिनिधियों का सम्मेलन है । हमलोग संगठित रूप से आगे बढ़ रहे हैं। बिहार में झारखंड मॉडल की तरह इंडिया गठबंधन की जीत होगी।

ये भी पढ़ें:बिना सीएम फेस के ही बिहार चुनाव में उतरेगा महागठबंधन? RJD-कांग्रेस का क्या प्लान
ये भी पढ़ें:पिछली बैठक में ही साफ हो गया था, होशियार लोग समझ गए; सीएम फेस पर बोले तेजस्वी
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम फेस, बिहार चुनाव पर आरजेडी की दो-टूक

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत के सवाल पर उन्होने कहा कि ये भाजपा की साजिश है। ओडिशा में भाजपा नवीन पटनायक की सेहत को मुद्दा बनाती है, बिहार में नीतीश कुमार को घेरे रखती है। यह सवाल है कि बिहार सरकार कौन चला रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले पर भाकपा माले महासचिव ने कहा कि नरेंद्र मोदी कांग्रेस सरकार से जो सवाल पूछते थे, आज भी वही सवाल हैं, कि आतंकी आते कहां से हैं? उनको फंडिंग कहां से हो रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी गंभीर रहने की बजाय बिहार में रैली संबोधित करने आ जाते हैं।