पिछली बैठक में ही साफ हो गया था, होशियार लोग समझ गए; सीएम फेस पर बोले तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन की दूसरी बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम फेस के सवाल पर कहा कि यह तो पिछली मीटिंग में ही स्पष्ट हो गया था, होशियार लोग समझ गए।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को महागठबंधन की दूसरी बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से सीएम फेस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "पिछली मीटिंग में ही साफ हो गया था, जो होशियार हैं वो समझते हैं, जो बेवकूफ हैं वो बेवकूफ रहेंगे। अब आप लोग ही तय कर लो।"
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि सीएम फेस का सवाल मत पूछिए। वक्त आने पर बता दिया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से यह भी कहा कि पहले एनडीए से यह सवाल कीजिए। तेजस्वी ने दावा किया कि जब तक चुनाव हैं, तब तक ही नीतीश कुमार एनडीए के सीएम फेस रहेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में ठीक उलटा है। हमारे यहां जो नाम पहले होगा, वही चुनाव के बाद भी रहेगा।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी के साथ बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम समेत सहयोगी दलों के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। आरजेडी की ओर से पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जा चुका है। हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक आधिकारिक रूप से इस पर सहमति नहीं दी है। अल्लावरु सीएम पद के सवाल को बार-बार टालते नजर आए थे।
तेजस्वी के नेतृत्व पर कांग्रेस राजी?
बीते 17 अप्रैल को बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की पहली बैठक हुई थी। इसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया था। यही कमिटी आगामी चुनाव में गठबंधन के हर तरह के फैसले लेगी। तेजस्वी को महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी की कमान सौंपे जाने के बाद कयास लगने लगे कि कांग्रेस तेजस्वी के नेतृत्व पर राजी हो गई है।