रुद्र महायज्ञ में 1100 महिला श्रद्धालुओं ने उठाया कलश
विष्णुगढ़ के गोविन्दपुर में मंगलवार को 9 दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह शिव प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने कोनार नदी तट पर पवित्र जल भरा। इस यात्रा में 1100 से अधिक...

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के गोविन्दपुर में मंगलवार को श्री श्री 108 श्री नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह शिव प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा की शुरुआत शिव मंदिर परिसर में निर्मित महायज्ञ मंडप परिसर से हुई। गाजे-बाजे के साथ हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए श्रद्धालु बागेश्वरी मंदिर के पास कोनार नदी तट पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा। कलश यात्रा में करीब 1100 से अधिक महिलाएं शामिल हुई। पुनः श्रद्धालु कलश में जल लेकर चरंबा होते हुए दुर्गा मंदिर चौक, महावीर चौक, बीच टोला, कपसा चौक, हरिजन मोहल्ला, साव मोहल्ला, जोड़ा तालाब होते हुए महायज्ञ मंडप पहुंचे। इस शोभायात्रा के दौरान लग रहे जयकारों से पूरा गोविंदपुर भक्तिमय में डूबा माहौल रहा। यज्ञ समिति के अध्यक्ष सोमर महतो, सचिव तिलक साव, उपाध्यक्ष अंतू पंडित, कोषाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि महायज्ञ का कार्यक्रम नौ दिनों तक चलेगा। इस बीच प्रत्येक दिन दैनिक पूजन, हवन समेत अन्य वैदिक कार्यक्रम होंगे। प्रतिदिन संध्या में उदयधाम अयोध्या से पधारे कथा व्यास सह आचार्य पंडित मुरली मनोहर पांडेय एवं वृंदावन से पधारी प्रवचनकर्ता शालिनी तिवारी सभी को संगीतमय प्रवचन के माध्यम से भक्तिरस से सराबोर करेंगी। पूरा गोविंदपुर महावीरी पताका से पाट दिया गया है। कलश यात्रा में उपप्रमुख सरयू साव, मुखिया रीता देवी, पंसस महेश महतो, पूर्व विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, हरेंद्र महतो, सोबरन महतो, प्रमोद सिंह, मनोज साहू, शंकर सिंह, संजय महतो, विजय साव, नीलकंठ महतो, दशरथ महतो, संतोष कुमार, भागीरथ महतो, कैलाश महतो, संजय महतो, जयप्रकाश महतो, मोहन रजक, सोनू कुमार, अजय कुमार, शंकर महतो, देवेंद्र महतो, राजू महतो समेत कई श्रद्धालु शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।